सनसनीखेज मामला :- बोकरा भात पार्टी के लिए शिक्षकों से बाबू ने मांगा पैसा… महिला शिक्षिका ने की आपत्ति तो बाबू ने दी धमकी और प्रकरण को उलझाया ऐसा कि 8 महीने से महिला शिक्षिका को नहीं मिला वेतन…. शिक्षक नेता विवेक दुबे ने ऑडियो जारी कर किया बड़ा खुलासा

Update: 2021-07-05 09:10 GMT
सनसनीखेज मामला :- बोकरा भात पार्टी के लिए शिक्षकों से बाबू ने मांगा पैसा… महिला शिक्षिका ने की आपत्ति तो बाबू ने दी धमकी और प्रकरण को उलझाया ऐसा कि 8 महीने से महिला शिक्षिका को नहीं मिला वेतन…. शिक्षक नेता विवेक दुबे ने ऑडियो जारी कर किया बड़ा खुलासा
  • whatsapp icon

रायपुर 5 जुलाई 2021। भ्रष्ट तंत्र किस कदर हावी है और रिश्वत का पैसा न मिलने पर एक बाबू शिक्षकों पर हावी हो सकता है इसकी बानगी देखनी है तो जिला बलौदा बाजार के कसडोल ब्लॉक के रीना ठाकुर का मामला देखिए जहां महिला शिक्षिका को संविलियन के बाद 8 माह हो जाने के बाद भी आज तक एक फूटी कौड़ी नहीं मिली है और भ्रष्ट बाबू और डीडीओ प्राचार्य ने ऐसा खेल खेला है की उलझने समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है ।

Full View

पहले महिला शिक्षिका को संविलियन आदेश में सरनेम सही न होने का हवाला देकर घुमाया गया तो बाद में नियमितीकरण आदेश न होने का बहाना बनाकर…. सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने स्वयं डीपीआई से मिलकर संशोधित संविलियन आदेश जारी करवाया और प्रिंसिपल से बात की जिसमें उन्होंने वेतन निकलवा देने की बात कही लेकिन उसके बाद भी जिला कोषालय में बिल ही नहीं लगाया जबकि इधर विवेक दुबे ने स्वयं पूरे मामले की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी समेत जिला शिक्षा अधिकारी को दी थी और राज्य कार्यालय के आदेश की प्रति भी उपलब्ध कराई जिसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों तक को वेतन और वेतनवृद्धि देने का स्पष्ट आदेश है साथ ही पूर्व में ऐसे ही प्रकरण विभाग द्वारा लिए गए निर्णय की भी जानकारी दी लेकिन डीडीओ प्राचार्य ने महिला शिक्षिका का बिल ही नहीं लगाया और उसे गुमराह करते रहे । पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और प्रार्थी शिक्षिका से बात करने के बाद विवेक दुबे को यह पता चला कि वास्तव में संविलियन का वेतन देने के लिए बाबू के द्वारा स्कूल के शिक्षकों से पैसा लिया गया है और महिला शिक्षिका ने इसी बात को लेकर आपत्ति की थी जिसे लेकर विवाद भी हुआ और बाबू ने साफ कह दिया कि मैं तुम्हारा बिल निकाल लूंगा ही नहीं और जो कर सकते हो कर लो महिला शिक्षिका से बात करते समय इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है की उसे लिख पाना भी मुनासिब नहीं हो पा रहा है । इधर इस ऑडियो के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पूरा मामला भ्रष्टाचार का है और जानबूझकर प्रिंसिपल और बाबू के द्वारा महिला शिक्षिका को प्रताड़ित किया जा रहा है इधर सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यों ने पूरे मामले को मुख्यमंत्री को ट्वीट करके ऐसे दोषी प्राचार्य और बाबू पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी है अब देखना होगा कि स्कूल शिक्षा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी लोगो पर क्या कारवाई होती है ।

Tags:    

Similar News