कोरोना संकट के बीच SECL की बड़ी पहल….. बिलासपुर में बनवायेगा विद्युत शवदाह गृह….. जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अनुरोध पर CSR मद से पैसा किया स्वीकृत

Update: 2021-04-10 06:57 GMT

बिलासपुर 10 अप्रैल 2021।कोरोना ने पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। मरीज और मौत दोनों की रफ्तार बेहद तेज है। आलम है कि प्रदेश के श्मशान घाटों में शवों को जलाने और अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। शवों के लिए संसाधन की भी अब कमी होने लगी है। शवों के अंतिम संस्कार में हो रही दिक्कतों को देखतेहुए SECL ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। SECL बिलासपुर में विद्युत शवदाह गृह स्थापित करेगा। जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों तथा रहवासियों की मांग पर SECL ने बिलासपुर शहर में विद्युत शवदाह गृह को CSR मद से कराने जा रहा है। एसईसीएल इस हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर को 149.71 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगा।

ये दो विद्युत शवदाह गृह बिलासपुर शहर के सरकण्डा एवं भारतीय नगर अवस्थित पारंपरिक मुक्तिधाम में स्थापित किए जायेंगे।एसईसीएल द्वारा दी गयी स्वीकृति में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम सिस्टम के साथ प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम, अवशेष निष्कासन सिस्टम, विद्युतयंत्रों जैसे ट्रान्सफार्मर, पोल आदि की व्यवस्था तथा इससे जुड़े सिविल कार्य एवं पाँच वर्षों के लिए संचालन एवं अनुरक्षण का कार्य शामिल है। विदित हो कि हालिया समय में पर्यावरण हितैषी तकनीक के रूप में विद्युत शवदाहगृहों का चलन बढ़ा है तथा कोविड संक्रमगण के काल में इसका प्रयोजन सहूलियत प्रदान करता है।

Tags:    

Similar News