SECL कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए देगा 25 लाख ….विधायक शैलेष पांडेय के अनुरोध पर एसईसीएल ने बढ़ाये मदद के हाथ…. खुद भी विधायक लगातार मदद के लिए आ रहे हैं आगे

Update: 2020-03-28 12:36 GMT

बिलासपुर 28 मार्च 2020। कोरोना से बिगड़े हालात के बीच मददगारों के हाथ तेजी से उठ रहे हैं। इस विषम हालात में SECL की तरफ से भी बड़ी मदद आयी है। एसईसीएल बिलासपुर ने 25 लाख रुपये की मदद कोरोना पीड़ितों के लिए की है। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के अनुरोध और कलेक्टर की अनुशंसा के बाद मदद के लिए एसईसीएल आगे आया है। 25 लाख की मदद कोरोना पीड़ितों की मदद में खर्च की जायेगी।

विधायक शैलेश पांडेय ने SECL के सीएमडी एके पंडा और डायरेक्टर पर्सनल आरएन झा का आभार व्यक्त करते हुये कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि

‘हमारा प्रयास है कि सभी मरीज को और पूरे बिलासपुर को मास्क सेनेटाइजर और अन्य स्वास्थ्य सेवा मिल सके”

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में शैलेष पांडेय तन्मयता से जुटे हुए हैं। फिर चाहे बात कोरोना पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की बात हो या फिर गरीबों और भूखों को खाना खिलाने की, लगातारा अभियान की अगुवाई विधायक पांडेय कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना पीड़ितों के लिए विधायक शैलेष पांडेय ने अपने विधायक निधि से 30 लाख रुपये तो दिये ही है साथ ही साथ अपने एक माह का वेतन भी उन्होंने पीड़ितों की मदद के नाम पर दे दिया है।

 

Tags:    

Similar News