SECL ने कोरोना की जंग में बढ़ाया मदद का हाथ….. विधायक की मांग पर SECL प्रबन्धन ने आक्सीजन सिलेन्डर के लिये दिये 25 लाख

Update: 2021-04-29 05:31 GMT

बिलासपुर 28 अप्रैल 2021। कोरोना से जंग में SECL लगातार जिला प्रशासन का साथ दे रहा है। इलेक्ट्रिक शवदाहगृह के बाद अब SECL ने बिलासपुर में ऑक्सीजन सीलेंडर के लिए 25 लाख रुपया स्वीकृत किया है। बिलासपुर विधायक के अनुरोध पर एससीएल ने इतनी बड़ी राशि स्वीकृत की है।

विधायक शैलेश पांडेय ने इस बाबत SECL प्रबंधन को 25 लाख स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा था। 24 अप्रैल को लिखे पत्र के आधार ओर एसईसीएल ने राशि को स्वीकृत किया है।

आपको बता दें कि बिलासपुर के कई जगहों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी थी, कई अस्पतालों में सिलेंडर की कमी को देखते हुए विधायक ने पत्र लिखा था।

Tags:    

Similar News