स्कूल बिग ब्रेकिंग : एक्सीलेंट स्कूल का संचालन अब पंजीकृत सोसायटी के जरिये होगी… प्रदेश में 40 उत्कृष्ट स्कूल की होगी शुरुआत

Update: 2020-05-13 12:10 GMT

रायपुर 13 मई 2020। उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में आज इस बात का फैसला लिया गया कि एक्सीलेंट स्कूलों का संचालय अब पंजीकृत सोसायटी के माध्यम से किया जायेगा।

राज्य कैबिनेट की इस बात का निर्णय लिया है कि उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के शालाओं का संचालन पंजीकृत सोसायटी के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। उत्कृष्ट शालाएं सभी जिला मुख्यालय, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में न्यूनतम एक-एक होगी। लगभग 40 उत्कृष्ट शालाएं प्रारंभ की जाएंगी।

वहीं एक अन्य निर्णय में विकासखण्ड मुख्यालयों में 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए आईटीआई का रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया गया।

Tags:    

Similar News