संजय कुंडू बने हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी…. 1989 बैच के IPS संजय पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव थे….रिटायरमेंट के एक दिन पहले ही लिया चार्ज

Update: 2020-05-30 16:24 GMT

शिमला 30 मई 2020। 1989 बैच के आईपीएस अफसर एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी होंगे। शुक्रवार देर शाम को सरकार ने कुंडू के नाम पर मुहर लगा दी है। शनिवार को नोटिफिकेशन जारी होगी। हालांकि डीजीपी के लिए 3 आईपीएस अफसर 1984 बैच के सोमेश गोयल, 1989 बैच के एसआर ओझा और 1989 बैच के ही संजय कुंडू के नाम का पेनल यूपीएससी ने फाइनल कर सरकार को भेजा था। हालांकि डीजीपी को 31 मई को रिटायर होना था, लेकिन चूंकि 31 मई को रविवार है, इसलिए शनिवार शाम को ही कुंडू ने मरडी से चार्ज टेकओवर कर लिया।

बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जयराम सरकार ने तत्कालीन डीजीपी सोमेश गोयल को हटाकर सीताराम मरडी को डीजीपी बनाया था। डीजीपी रहने के दौरान मरडी ने पुलिस कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए। इनमें एचएएसआई बनाने से लेकर सिपाहियों को जांच का दायित्व देने, हर जिले में केंद्रीय पुलिस सब कैंटीन खोलने जैसे निर्णय लिए।

 

Tags:    

Similar News