रेत माफिया राजस्थान से पकड़ाया… 1 महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा…सर पर रखा गया था 25 हजार इनाम…..पुलिस से बचने हर कॉल के बाद सिम और मोबाइल बदल देता था…

Update: 2020-07-26 11:16 GMT

धमतरी 26 जुलाई 2020। धमतरी का रेत वाला गुंडा नागु चंद्राकर धर दबोचा गया है। एक महीने से पुलिस को छका रहा ये बदमाश राजस्थान से हथकड़ी पहनाकर लाया गया है। याद होगा आपको पिछले महीने जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उसके साथियों के साथ बेरहमी से मारपीट हुई थी। इसके बाद नागु चंद्राकर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इधर घटना के बाद नागु अपने ड्राइवर के साथ जिले से फरार हो गया था। नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम बनायी गयी थी, लेकिन ये गुंडा राज्य के बाहर भाग गया। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देशन पर संयुक्त पुलिस टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य के नेतृत्व में मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी।

इस मामले में राज्य सरकार का भी कड़ा रूख सामने आया थे, जिसके बाद आईजी रायपुर व एसपी ने नागु पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया, बावजूद इसके आरोपी फरार रहा। पुलिस इस दौरान कॉल डिटेल के जरिये आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करती रही। पुलिस ने इस दौरान लाखों नंबरों को खंगाला, और रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, गरियाबंद, जगदलपुर, कोण्डागांव, महासमुंद व अन्य राज्य उड़ीसा में दबिश दी गई।

लेकिन ये गुंडा इतना शातिर था कि हर कॉल के बाद कभी अपनी सिम बदल लेता था तो कभी मोबाइल सेट। हर राज्य से निकले के बाद वो सिम को वहीं तोड़कर फेक देता था। इसी दौरान जानकारी मिली कि मामले का मुख्य आरोपी नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर दिल्ली में छुपा हुआ है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संयुक्त पुलिस टीम को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया। इसी बीच उक्त टीम को सूचना मिली कि आरोपी नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर दिल्ली से अजमेर (राजस्थान) की ओर निकल चुका है, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके निर्देश पर अजमेर (राजस्थान) पहुंचकर घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर पिता सूरजभान प्रताप चंद्राकर उम्र 42 वर्ष एवं उसके ड्राइवर तुलसीराम यादव पिता घुरुवाराम यादव उम्र 45 वर्ष साकिनान ग्राम राखी थाना कुरूद जिला धमतरी को राजस्थान के अजमेर से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उनके द्वारा प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एचबी 2300 को जप्त किया गया है।

आरोपी नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर के द्वारा फरारी के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल सेट एवं मोबाइल नंबरों को एक बार उपयोग करने के बाद अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जगहों में तोड़कर नष्ट कर दिया गया है। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक धमतरी के कुशल निर्देशन में फरार इनामी आरोपी नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर एवं उसके ड्राइवर तुलसीराम यादव को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार करने में संयुक्त टीम के निरीक्षक आर.एन. सिंह सेंगर थाना प्रभारी मेचका, उप निरीक्षक नरेश बंजारे थाना अर्जुनी, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, प्रहलाद बंछोर, आरक्षक कुलदीप सिंह, कमल जोशी, धीरज डडसेना, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, सितलेश पटेल एवं झमेल सिंह राजपूत के द्वारा अनवरत कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित किया गया ह….

Similar News