New Year 2024: साल 2024 के पहले दिन करें ये ज्योतिष उपाय, हर काम होंगे पूरे

New Year 2024:गिनती के कुछ ही दिनों में साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी।हर किसी के लिए नया साल खास होता है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आये.उनके जीवन में शांति-संतुष्टि और माँ लक्ष्मी कृपा बनी रहे...

Update: 2023-12-26 06:45 GMT
New Year 2024: साल 2024 के पहले दिन करें ये ज्योतिष उपाय, हर काम होंगे पूरे
  • whatsapp icon

New Year 2024: नया साल यानी 2024 आने वाला है नए साल के लिए बस कुछ ही दिन बचे है. गिनती के कुछ ही दिनों में साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी।हर किसी के लिए नया साल खास होता है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आये. उनके जीवन में शांति-संतुष्टि और माँ लक्ष्मी कृपा बनी रहे. साथ ही उनके की जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाए. नए साल के पहले दिन लोग मंदिर जाते है, घर पर भगवान की पूजा अर्चना कर भगवान से नए साल में खुशहाली की कामना करते है. मान्यता है साल के पहले दिन जैसा काम आप करते हैं उसका प्रभाव पूरे साल आप पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ कार्य बताये गये है जिन्हें साल के पहले दिन करना चाहिए.इन उपाय से साल भर जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं साल  के पहले दिन कौन से ज्योतिष उपाय करें:

नये साल के पहले दिन करें ये काम 

केसर का तिलक लगाएं

नये साल के पहले दिन केसर का तिलक लगाना चाहिए. अगर आप नौकरी करते है या करियर में सफलता चाहते हैं तो साल के पहले दिन नहाने के बाद भगवान की पूजा कर , नए साल के लिए कामना कर केसर का तिलक लगायें.

 तुलसी के पौधे की पूजा करें 

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और शुभ पौधा माना जाता है. नये साल के पहले दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें या घर में तुलसी का पौधा जरुर लगायें. इससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा.

घोड़े की नाल का उपाय

नये साल के पहले दिन घर में  घोड़े की नाल लगाये. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में काले घोड़े की नाल लगाना शुभ माना जाता है. नये साल के दिन भगवान की पूजा अर्चना कर घर के उत्तर या पूर्व दिशा में घोड़े की नाल लगायें या दरवाजे में लटकाएं.ऐसा करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होगी.

गायत्री मंत्र का जाप करें

अगर आपके जॉब में तरक्की नही हो रही है या आप प्रमोशन चाहते हैं तो नये साल के दिन स्नान कर गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे जॉब में तरक्की तो मिलेगी ही साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.

हनुमान जी की पूजा करें

नये साल के दिन स्नान कर संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करें.हनुमान जी की पूजा से आप पर आने वाले संकट दूर रहेंगे. सबसे पहले स्नान कर विधिवत भगवान हनुमान की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा के दौरान हनुमान जी को चोला भी चढायें.

Tags:    

Similar News