कोरोना मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर हुआ बवाल… विरोध कर रहे लोगो के साथ पुलिस की झूमाझटकी

Update: 2020-08-30 17:52 GMT

कोरबा 30 अगस्त 2020। कोरबा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर बालको थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हो गया। स्थानीय लोग कोरोना फैलने के डर से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का विरोध करने मुक्तिधाम के बाहर ही बैठ गए,लिहाजा पुलिस और जिला प्रशासन की समझाइश के बाद भी जब स्थानीय लोग पीछे नही हटे तो पुलिस और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो के बीच जमकर झूमाझटकी हो गई, और पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा।

Full View

दरअसल पूरा मामला बालको थाना के दैहानपार इलाके की है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद जिला प्रशासन की निगरानी में सुरक्षित तरीके से बालको के चिन्हांकित दैहानपारा क्षेत्र में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था। लेकिन कोरोना फैलने के डर से स्थानीय लोगो ने शव के अंतिम संस्कार करने को लेकर विरोध करने लगे। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद भी स्थानीय महिला और पुरुष शव वाहन के सामने से हटने को तैयार नही हुए। लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो को बल पूर्वक मौके से हटाने का प्रयास किया जाने लगा, जिसके बाद लोगो की भीड़ भी उग्र हो गई और पुलिस जवानों के साथ झूमाझटकी करने लगे। इस झूमाझटकी में एक महिला कांस्टेबल को घायल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को मौके से हटाया गया। जिसके बाद जाकर शाम को शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। वही बालको पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने के आरोप में दर्जन विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Similar News