UP Marriage Registration New Rules: अब चोरी छिपे नहीं कर पाएंगे शादी! HC के आदेश पर दिशा-निर्देश जारी

Update: 2025-06-08 09:01 GMT

UP Marriage Registration New Rules: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) को लेकर अंतरिम दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।पहले विवाह स्थल के आधर पर पंजीकरण की अनुमति गई थी, लेकिन कई बार नकली और जबरन विवाहों की शिकायतें भी सामने आती थी। ऐसे में अब जारी दिशा निर्देश के मुताबिक, उन फर्जीवाड़ों को रोकने में मदद मिलेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में IG निबंधन ने यह अंतरिम दिशा निर्देश जारी किया है। 

अब ये जरुरी 

नए नियमों के तहत अब विवाह प्रमाण पत्र के लिए फोटो ही पर्याप्त नहीं होगा, इसके अलावा विवाह संपन्न कराने वाले पंडितों की मौखिक गवाही के साथ ही शपथ ग्रहण अनिवार्य कर दिया गया है। पंजीकरण के समय पंडित को मौके पर मौजूद रहना होगा और अपने गवाही के साथ ही अपना आधार कार्ड, नाम-पता के साथ फोटो दिखाना अनिवार्य होगा। 

हर विवाह का रिकॉर्ड रखना जरूरी होगा

इसके अलावा अब हर विवाह का रिकॉर्ड रखना जरूरी होगा। हर विवाह पंजीकरण कार्यालय में एक पंजिका रखी जाएगी, जिसमें दर्ज विवाहों का हर महीने का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इस रिकॉर्ड में सारी जानकारी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इस रिकॉर्ड को सहायक महानिरीक्षक की ओर से प्रमाणित किया जाना आवश्यक होगा। नए दिशा-निर्देशों का उद्देश्य विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना, परिवार की सहमति सुनिश्चित करना और फर्जीवाड़े की संभावना को समाप्त करना है। इसके अलावा अगर शादी परिवार के बिना अनुमती के हुई है तो शादी संस्कार की वीडियो पंजीकरण अधिकारी को अपलब्ध कराना होगा। जिसे पंजीकरण कार्यालय में संरक्षित रखा जाएगा।

बाल और जबरन विवाह पर लगेगी रोक

बता दें कि पहले जारी हुए दिशा निर्देश में कई बार नकली और जबरन विवाहों की शिकायतें भी सामने आई थी। जिसको देखते हुए नया दिशा-निर्देश जारी किया गया। इस दिशा-निर्देश से न केवल बाल विवाह और जबरन विवाह पर रोक लगेगी, बल्कि अन्य सामाजिक समस्याओं पर भी रोक लगने की संभावना जताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News