Married Life: महिलाएं क्यों दे रही अपने पतियों को धोखा, सामने आए चौकाने वाले खुलासे
लंबे अरसे से हमारे सामने ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें पुरूषों द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को धोखा देने की बात कही गई है। ये बातें हमने खबरों के जरिए पढ़ी और सुनी भी है लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ो पर नजर डालें तो महिलाओं में धोखा देने की प्रवृत्ति बढ़ी है। कई सर्वेक्षण में ये बाते सामने आई है कि महिलाओं में भी बेवफाई के मामले बढ़ रहे है ऐसे क्या कारण है और महिलाएं बेवफा क्यों हो रही हैं आइए जानते हैं।
Married Life
लंबे अरसे से हमारे सामने ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें पुरूषों द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को धोखा देने की बात कही गई है। ये बातें हमने खबरों के जरिए पढ़ी और सुनी भी है लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ो पर नजर डालें तो महिलाओं में धोखा देने की प्रवृत्ति बढ़ी है। कई सर्वेक्षण में ये बाते सामने आई है कि महिलाओं में भी बेवफाई के मामले बढ़ रहे है ऐसे क्या कारण है और महिलाएं बेवफा क्यों हो रही हैं आइए जानते हैं। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
राजा रघुवंशी हत्याकांड-
बीते दिनो पहले पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करा दी। बड़े ही सुनियोजित तरीके से सोनम ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई
सौरभ हत्याकांड-
3 मार्च को मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करा दी मुस्कान ने भी काफी दिनो से सौरभ की हत्या की साजिश रचि, सौरभ के खाने में नींद की गोली मिला दी। पति को पहले बेहोश किया फिर चाकू मारकर हत्या कर दी और ऐसा करने के बाद भी उसने शव के कई टुकड़े किए।
अमित हत्याकांड-
मेरठ के ही गांव अकबरपुर में अप्रैल में पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर पति अमित की हत्या कर दी। पहले तो पति का गला घोंटा फिर शव के पास सांप रख दिया ताकि पति की हत्या हादसा लगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि अमित की मौत पहले ही हो चुकी है।
साजिद हत्याकांड-
मैनपुरी में 17 फरवरी को पत्नी आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर पति साजिद की हत्या कर दी। साजिद के खाने में नींद की गोलियां मिला दी फिर उसके सिर पर कई बार वार किए अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा भी जलाया।
शिकागो यूनिवर्सिटी में 2022 के ग्लोबल सर्वें में आश्चर्यजनक चीजें सामने आई है जिसमें 20 प्रतिशत पुरूषों ने ये बात कबूल की कि वो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। 13 प्रतिशत महिलाओं ने भी ये बात स्वीकार की। ब्रिटेन की रिसर्च फर्म ने भी अपने सर्वे में यही पाया कि पुरूषों के अलावा महिलाओं में भी धोखा देने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।साल 2010 में किए गए रिसर्च से पता चला है कि पत्नियों द्वारा पतियों को धोखा देने के मामले में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन क्या आपको पता है कि महिलाएं धोखा क्यों दे रही है।
रिसर्च में ये बातें सामने आई है कि पुरूषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा भावनात्मक होती है लेकिन कभी कभी अकेलेपन की वजह से वे दूसरे व्यक्ति के साथ भावनात्मक संबंध बना लेती है फिर वे उसी व्यक्ति के साथ अपना भविष्य देखने लग जाती है। महिलाओं को जब आत्मसम्मान नहीं मिल पाता या फिर उन्हे ऐसा लगता है कि उनके आत्मसम्मान में कमी है तो वे बाहरी लोगों की ओर आकर्षित हो जाती हैं।
रिसर्च और अध्ययन से ये बाते सामने आई है कि महिलाएं भावनात्मक जुड़ाव को ज्यादा बेहतर समझती है। वे सामने वाले व्यक्ति से ये उम्मीद रखती हैं कि उनसे उन्हे सहानुभूति मिले, सम्मान मिले या फिर वो व्यक्ति उनकी प्रशंसा करे, उनका समर्थन करें। महिलाओं की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाती तब भी वे अपने पार्टनर को धोखा देती हैं। जब साथी उनकी जरूरत, उनकी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते तो इससे भी रिश्ते टूट जाते हैं। इसके अलावा काफी महिलाएं अपने साथी से किसी अन्य कारणों से नाराज होकर भी उनसे दूर चली जाती हैं।