Long distance relationship me partner ke karib kaise Rahe: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दूर रहकर भी कैसे रहें पार्टनर के करीब? जानिए 5 तरीके। इस वजह से भी नहीं चल पा रहे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप!

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप अपने प्रेमी के साथ रोजाना मिल नहीं सकते और न ही साथ कहीं घूम सकते है। कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कितना सही है? क्या यह सफल हो पता है? लॉन्ग डिस्टेंस होते हुए भी पार्टनर से कैसे जुड़े रहें? इस लेख में आज हम इन्हीं सब सवालों के जवाब जानने वाले हैं।

Update: 2026-01-10 06:08 GMT

Long distance relationship me partner ke karib kaise Rahe: वर्तमान समय की भाग दौड़, कैरियर और जिम्मेदारियों की वजह से युवाओं में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप काफी आम होती जा रही है और एक दूसरे में प्यार होते हुए भी उन्हें दूर-दूर रहना पड़ता है और जब यह स्थिति काफी लंबे समय तक बनी रहती है तो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाता और टूट जाता है। यह आपके प्यार की परीक्षा भी है, इससे पता चल जाता है कि आपका पार्टनर आपके प्रति कितना लॉयल है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप अपने प्रेमी के साथ रोजाना मिल नहीं सकते और न ही साथ कहीं घूम सकते है। कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कितना सही है? क्या यह सफल हो पता है? लॉन्ग डिस्टेंस होते हुए भी पार्टनर से कैसे जुड़े रहें? इस लेख में आज हम इन्हीं सब सवालों के जवाब जानने वाले हैं।

दूर रहकर भी कैसे रहे पार्टनर के करीब

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप जरूर लोगों के बीच मनमुटाव, शक और तनाव पैदा जरूर करता है, लेकिन आपकी ईमानदारी से इसे सफल भी बनाया जा सकता है। जब भी दो लोगों के बीच प्यार जैसी कोई फीलिंग होती है तो वे एक साथ समय बिताते हैं और साथ रहते हैं लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसा कुछ नहीं हो पता, तो इस परिस्थिति में आपके मोबाइल फोन का सहारा लेना है, जिसे वर्चुअल डेट्स भी कहते हैं। आप पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर रहते हुए भी एक साथ समय बिता सकते हैं और मन की बातें भी कर सकते है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर के करीब बने रहने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

1. नियमित बातचीत बनाए रखें

आपने अक्सर देखा होगा कि जब दो व्यक्ति काफी लंबे समय से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे होते हैं तो उनमें सहज ही एक द्वेष आ जाता है कि वह मुझसे बात नहीं कर रहा है तो मैं क्यों करूं। यही एक छोटी सी बात है आपके रिश्ते को खराब करने के लिए काफी है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोग यह गलती करते हैं कि वे बात करने की जगह व्हाट्सएप या मैसेज में टेक्स्ट कर देते हैं, लेकिन जो फिलिंग्स आपकी बातों के जरिए पहुंचती है वह टेक्स्ट के जरिए नहीं पहुंचती। इसलिए जब भी समय मिले तो वॉइस कॉल या वीडियो कॉल जरूर करें।

2. एक दूसरे पर भरोसा रखना सबसे जरूरी है

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की एक बहुत ही बुरी समस्या है कि यह प्रेमियों के बीच बिना मतलब के शक पैदा कर देती है। लोग एक दूसरे के बारे में कई प्रकार की चीजें सोचने लगते हैं कि वह कहां हैं और किसके साथ है। जब आप इस तरह के सवाल एक दूसरे से करते हैं तो यह सामने वाले की भावनाओं को ठेस पहुंचता है। इसलिए बार-बार शक करने और सवाल पूछने से अच्छा है कि आप अपना भरोसा बनाए रखें।

3. एक दूसरे से मिलने का समय तय करें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जब आप एक दूसरे से दूर होते हैं और सालों तक नहीं मिले होते है तो आपको समय निकालकर मिलने का प्लान जरूर बनना चाहिए। जब आप अपनी मुलाकात की तारीख तय करते हैं, तो यह सिर्फ तारीख नहीं होती बल्कि एक उम्मीद और भरोसा भी होता है कि लंबे समय बाद आप एक दूसरे से मिलने वाले हैं।

4. अपनी फिलिंग्स को साफ-साफ कहें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोग साथ नहीं रहते। ऐसे में अकेलापन, डर और असुरक्षा जैसी भावनाएं सामने आ सकती हैं। लंबे समय तक इन भावनाओं को मन में दबा कर रखना आपको कुंठित भी कर सकता है। इसलिए जब भी आपकी पार्टनर से बात हो तो उनके साथ अपनी सारी फिलिंग शेयर करें। अगर आप दोनों को लगता है कि यह रिश्ता अब और नहीं चल सकता तो सर्व सहमति से अलग हो जाना ही सही है।

5. छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखें

लॉन्ग डिस्टेंस में अधिकतर लोगों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलता क्योंकि वे एक दूसरे की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान नहीं रख पाते। उन्हें लगता है कि हम तो सैकड़ो किलोमीटर दूर है तो हम क्या ही कर सकते हैं, लेकिन आप दूर रहकर भी अपने रिश्ते में प्यार और रोमांस बनाए रख सकते हैं। जैसे कि अपने पार्टनर के पास जाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं, उनके एड्रेस पर मनपसंद की चीज ऑर्डर कर सकते हैं या उनके लिए कोई प्यार सा लेटर भी लिख सकते है। ये सारी चीजें आपके पार्टनर को यह एहसास दिलाती हैं कि आपको उनकी कितनी परवाह है।

Tags:    

Similar News