Tips For Healthy Relationships:पति-पत्नी के रिश्ते में कभी नहीं आएगी दरार,अगर वैवाहिक जीवन में रखें इन बातों का ख्याल
Tips For Healthy Relationships: हर व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कई बाते होती है और कई उतार-चढ़ाव होते हैं, ऐसे में कभी कभी जाने अनजाने अगर कोई गलत बात निकल जाये तो उससे रिश्ते में खटास आती है। जानते हैं पति-पत्नी में किन बातो को गोपनीय रखा जाता है...
Relationships Tips: हर इंसान की शादी शुदा जिंदगी एक जैसी नहीं होती है इसमें कई बार छोटी-छोटी गलतियां वैवाहिक जीवन में बड़ी कड़वाहट पैदा कर देती हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं। कई बार पति का अहम, पत्नी द्वारा कही गई बातें दोनों के बीच दूरियां बढ़ा देती हैं। ऐसी कौन सी बातें हैं जो भूलकर भी पति को कभी अपनी पत्नी से नहीं कहनी चाहिए। शादी के बाद रिश्ते को चलाने के लिए पति-पत्नि दोनों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। शादीशुदा जिंदगी में कई बातों को ध्यान में भी रखना चाहिए ताकि आपके पति के साथ आपके रिलेशन में प्यार भरा रहे। कभी-कभार हम अपने पार्टनर को ऐसी बातें बोल देते हैं, जिनकी वजह से इस रिश्ते में दरार पड़ने में देर नहीं लगती। पत्नियों को अपने पति से बात करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है।
पति पत्नी को नहींं बताए ये बातें
अगर आप अपने पति की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से करती हैं तो इससे रिश्ता खराब हो सकता है। दूसरे लोगों से अपनी पति की तुलना करना सही नहीं है ऐसा करने से न केवल आपके पति को बुरा लग सकता है बल्कि आपके पति को यह भी लग सकता है कि आप उनके मुकाबले दूसरे लोगों को बेहतर मानती हैं और वह आपसे बात शेयर करना भी कम कर सकते हैं।
किसी भी पति को यह पसंद नहीं आता कि उसकी पत्नी उसके परिवार के सदस्यों की बुराई करे, उनके बारे में कुछ गलत कहे या उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करे।ऐसी स्थिति में आप अपने पति के सामने अपना पक्ष रख सकती हैं और उन्हें अपने विचार बता सकती हैं लेकिन बात-बात पर ससुराल के लोगों की बुराई करना आपके रिश्ते को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका विवाहिक जीवन खुशहाल रहे और आपकी पत्नी आपसे कभी नाराज़ न हो। तो इसके लिए आपको याद रखना है कि कितना भी झगड़ा हो जाए पत्नी से कभी घर छोड़कर जाने की बात नहीं करनी है।
आप कभी अपनी पत्नी को आपके द्वारा किए गए दान-पुण्य की बात न बताएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है आर्थिक संकट के लिए पत्नी आपको दोष देने लगे और बजट बिगड़ने का कारण आपको ठहराया जाए। इतना ही नहीं इसके बाद पत्नी आपको हर बात पर ताना भी मार सकती है। जिसके चलते आप दोनों के बीच झगड़े होनी।
अगर आप चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल रहे, तो इसके लिए आपको हमेशा ध्यान रखना है, कि आपको अपनी सैलरी पत्नी को नहीं बतानी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके निजी खर्चों पर लगाम लग सकता है। जिससे आपको दिक्कत हो सकती है और आप दोनों के बीच झगड़े होंगे और रिश्ते ख़राब होंगे।
आपकी जो भी कमजोरी है उसे आपको अपनी पत्नी को नहीं बताना है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी पत्नी आपकी कमजोरी को आपके खिलाफ ही इस्तेमाल कर सकती है। पत्नी कोई भी चर्चा में उस कमजोरी का जिक्र करना नहीं भूलेगी और इससे विवाहिक जीवन ख़राब हो सकता हैं।
पति कभी भी पसंद नहीं करते कि पत्नी उनकी तुलना किसी और से करें। खास कर किसी अन्य पुरुष से अगर आप अपने पति की तुलना करती हैं तो उन्हें ये बुरा लग सकता है। इससे वह आपसे नाराज भी हो सकते हैं या बहस भी हो सकती है।
अगर किसी बात का आपको बुरा लगता है तो आपको वह बात अपने पति से खुलकर कहनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि छोटी-छोटी बातों पर बहस करने की जगह उन बातों को मिलकर सॉल्व करें। इससे आप अपने पति की भावनाओं को भी समझ पाएंगी और आपनी बातों को भी व्यक्त कर पाएंगी। इसके अलावा आपको किसी अन्य व्यक्ति को लड़ाई को सॉल्व करने के लिए बीच में नहीं लाना चाहिए। इससे आपके पति को बुरा भी लग सकता है।
हर पति अपनी पत्नी का पूरा महत्व चाहता है। किसी कार्यक्रम या गैदरिंग के दौरान आप अपने पति को भूल न जाएं। उनको महत्व और समय दें। दोस्तों या रिश्तेदारों में इतना बिजी न हों कि पति के साथ समय बिताना ही याद न रहे। पति को आपका अटेंशन चाहिए होता है। खासकर आपके और उनके दोस्तों के सामने। ऐसा न करने पर उन्हें बुरा लग सकता है और रिश्ते में दूरी आ सकती है।