Relationship Tips: आप भी गुजर चुके हैं ब्रेकअप के दर्द, तो जानिए लोग क्यों देते हैं प्यार में पार्टनर को धोखा...

Relationship Tips

Update: 2023-09-09 13:32 GMT

Relationship Tips : प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास होता है जो किसी भी उम्र में हो सकता है। प्यार में कई लोगों को धोखा भी मिलता है। कई बार हम खुद भी नहीं समझ पाते हैं कि आखिर हमें धोखा क्यों मिला। धोखे की वजह से सालों पुराना रिश्ते मिनटों में टूट जाते हैं। जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो आपके लिए ये बात समझना बेहद ज़रूरी है कि अपने रिश्ते में किसी तीसरे को कभी ना आने दें । एक दूसरे का इमानदार होना ही प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाता है । वक़्त आने पर बचाता भी है । आपकी एक छोटी सी गलती के चलते आप उस रिश्ते को खो सकते हैं, जिसके लिए आपने कई कसमें खाई होंगी । अगर पार्टनर एक बार इस बड़ी गलती को माफ कर भी दे, तो उस मौके को दोबारा खोने का मतलब हमेशा के लिए अपने पार्टनर से दूर होना। फिर आप अरेन्ज मैरेज में हो या लव मैरेज में ।

कपल के बीच में तीसरा क्यों आते ?

किसी तीसरे का लाइफ में आने से, कुछ पल के लिए आपको उसके साथ अच्छा लग सकता है लेकिन ध्यान रहे, हमेशा के लिए वो आपका साथ कभी नहीं देगा । घर के हालात आप खुद खराब कर रहे होते हैं । जिसके बाद दोनों का साथ रहना सजा से कम नहीं लगता । जब कोई किसी को दिलोजान से प्यार करता है और सामने वाला उसे धोखा दे तो ऐसे में वो इंसान अंदर से टूट जाता है । शारीरिक और मानसिक दोनों से बीमार महसूस करने लगता है । जानते हैं एक अच्छे रिश्ते के बावजूद कोई दूसरे रिश्ते में क्यों चला जाता है, क्यों पार्टनर को चीट करता है।

लोग अपने पार्टनर को धोखा क्यों देते हैं?

  •  कई बार छोटी छोटी गलती बड़ी होती चली जाती है। पार्टनर के अंदर गुस्सा भरने लगता है। जिसके चलते वो अंदर ही अंदर गुस्सा और बदला लेने का मन बनाने लगता है । ऐसे में पार्टनर को फील होने लगता है कि उन्हें मेरी परवाह ही नहीं, या फिर ऐसा लगने लगता है कि वो अब पहले जैसा प्यार नहीं जताता\ जताती , या पहले जैसी बात नहीं होती इस चक्कर में उसके मन में ये सोच आ जाती है कि उसका पार्टनर उससे चीटिंग कर रहा है ।
  •  प्यार का क्या मतलब हुआ जब आपको हर दूसरे इंसान से प्यार ही होता रहे । प्यार का मतलब है किसी एक के लिए सब कुछ कर जाना । उसके साथ जिंदगी भर का साथ निभाना । लेकिन कई बार कपल्स प्यार की कसमे तो खा लेते है लेकिन फिर धीरे धीरे उनका प्यार कम पड़ने लगता है। कई बार जिम्मेदारी के साथ हमारी ज़रूरते बढ़ने लग जाती है । ऐसे में इंसान किसी और से प्यार कर बैठता है और अपने पार्टनर के साथ चीटिंग करने लगता है । खुद को फिर वो ऐसा करने से रोक भी नहीं पाता।
  •  एक अच्छी लाइफ के लिए काम भी ज़रूरी है । ऐसे में हम भूल जाते है कि अपने काम के साथ साथ अपने रिश्ते को भी उतना ही टाइम देना होता है । समय निकालना आसान नहीं होता लेकिन जब आपस में प्यार हो तो ऐसा करना मुश्किल भी नहीं । काम करते करते अक्सर कई लोग अपने पार्टनर के बारे में भूल ही जाते है । दिन हो या रात बस काम पर ही उनका फोकस रहता है । ऐसे में सामने वाला पार्टनर अकेला फील करने लगता है । कई पार्टनर्स किसी दूसरे के साथ क्लोज होने लगते हैं, उन्हें वहा इम्पोर्टेंस मिलने लगती है । अच्छा फील होने लगता है । इसके चलते भी लोग अपने पार्टनर को चीट कर बैठते हैं ।
  •  एक रिश्ते में फिजिकल इंटिमेसी भी ज़रूरी होती है । कई बार काम के बोझ, जिम्मेदारियों और उम्र बढ़ने के साथ साथ प्यार में कमी आने लगती है । फिजिकल इंटिमेसी ना के बराबर ही हो जाती है । इस वजह से भी पार्टनर कही और दिल लगा बैठता है ।

Full View

Tags:    

Similar News