Sawan me Shivling par jal chadhane ke Laabh:भगवान शिव को आप चढ़ाते हैं जल तो जान ले पहले ये बातें, तभी मिलेगा आपको अप्रत्याशित लाभ

Sawan me Shivling par jal chadhane ke Laabh: भगवान शिव जल से ही प्रसन्न हो जाता है। इसलिए उनको जल चढ़ाते समय नियमों का ध्यान रखना चाहिए,, जानिए कैसे होगा फायदा

Update: 2023-08-07 12:21 GMT

Sawan me Shivling par jal chadhane ke Laabh : सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा को विशेष महत्व दिया गया है. भगवान शंकर की प्रतिमा की पूजा तो होती ही है साथ में शिवलिंग की पूजा भी महत्वपूर्ण होती है. भगवान शंकर की पूजा करने के अलग-अलग नियम बताए गए हैं. शिवलिंग की पूजा को बहुत ही सतर्कता के साथ करना चाहिए क्योंकि महादेव को प्रसन्न करना जितना आसान है उतने ही आसानी से वो गुस्सा भी हो जाते हैं. शिवलिंग की पूजा लोग अलग-अलग तरह से करते हैं जिसके नियम सख्त हैं. अक्सर शिवलिंग पर चढ़े जल को लोग पीते हैं लेकिन ये सही होता है या गलत इसके बारे में शायद ही लोगों को पता हो तो चलिए इसके नियम बताते हैं


शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाएं?

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय आपको गलत दिशा की ओर नहीं खड़े होना चाहिए। यानी कभी भी दक्षिण और पूर्व दिशा की ओर मुख करके शिवलिंग पर जल न चढ़ाएं। वास्तु के अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय आपका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में मुंह करके जल चढ़ाने से भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती की भी कृपा प्राप्त होती है।

क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए?

  • शिवपुराण की विद्देश्वर संहिता के 22वें अध्याय के 18 श्लोक में इस बात का प्रमाण बताया गया है। उस श्लोक में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीने योग्य होता है। शिवलिंग पर अर्पित जल को 3 बार थोड़ा-थोड़ा हाथ में भरकर पीना अच्छा होता है।


     शिवलिंग पर जल चढाने से शुभ प्रभाव

  • यदि आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो ऐसा करना काफी फायदेमंद होता है तो कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर होता है। यदि आपकी कुंडली के अंदर अशुभ ग्रह मौजूद हैं तो उनके प्रभाव को दूर करने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाना चाहिए ।
  • ऐसी मान्यता है कि यदि कोई पारद का शिवलिंग बनाता है और उसकी पूजा प्रतिदिन करता है व रोजाना जल चढ़ाता है तो उसे धन और संपदा की प्राप्ति होती है। यदि आप काफी गरीब हैं आपके बिजनेस नहीं चल रहे हैं तो पारद के बने शिवलिंग की पूजा करें और उसके उपर जल चढ़ाएं ।
  • यदि आपको समाज और परिवार के अंदर मान सम्मान नहीं मिल रहा है तो आप शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं। यह मान सम्मान को देता है। जिसके बाद सभी लोग आपको आदर से देखने लगेंगे । शिवलिंग पर प्रतिदिन जल चढ़ाना इसलिए भी फायदेमंद होता है।
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शारीरिक और मानसिक पाप नष्ट हो जाते हैं।यदि आप अपने शारीरिक और मानसिक पाप को नष्ट करना चाहते हैं तो रोजाना शिवलिंग के उपर जल चढ़ाएं ।
  • यदि आप सोने के शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है। यह मुक्ति प्रदान करता है। समस्त दुखों को दूर करके यह परम कल्याण को प्रदान करता है।
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाना आपके दिमाग को शीतल करने का कार्य करता है। यह आपके नगेटिव भावों को नष्ट कर देता है।इसी प्रकार की एक कथा आती है कि जब शिव ने विषपान किया तो उनका मस्तक गर्म हो गया था तो उसके बाद देवताओं ने उनके उपर जल डालकर ‌‌‌उनको शीतल किया था। इस प्रकार से शिवलिंग पर जल डालना आपको और अधिक अच्छा बनाता है।
  • भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भी शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। आमतौर पर भगवान के भगत शिवमंदिर मे जाते हैं और उसके बाद वहां पर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं ताकि भोले नाथ प्रसन्न हो और उनको आशीर्वाद प्रदान करें ।

शिवलिंग पर जल देनें से नकारात्मकता दूर होगी

  • यदि आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो यह आपके मन को भी शांत करने का कार्य करता है।जल चढ़ाने के लिए आपको रोजाना मंदिर के अंदर जाना होता है। और मंदिर के अंदर जाने से मन को शांति मिलती है। कुछ लोगों के मन मे बड़ी उथल पुथल मची होती है। ‌‌‌मन को शांत और एकाग्र करने के लिए शिवलिंग के उपर जल चढ़ाना बहुत ही उपयोगी होता है।आप 30 दिन तक लगातार शिवलिंग पर जल चढ़ाएं । ऐसा करने से आपके मन की एकाग्रता मे बढ़ोतरी होगी ।
  • यदि आप रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए जाते हो तो आपका मन ही शांत नहीं होता है वरन विचारों की मलिनता भी दूर होती है । मन के अंदर जो खराब चीजें मौजूद होती हैं वे धीरे धीरे करके नष्ट होने लग जाती हैं और उसके स्थान पर अच्छे और पवित्र विचार ‌‌‌ आने लग जाते हैं।
  • यदि आपके जीवन के अंदर परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। नई नई परेशानी आ रही हैं तो आपको रोजाना एक लौटा जल शिवलिंग के उपर चढ़ाना चाहिए । ऐसा करने से जीवन के अंदर आने वाली सभी परेशानियों का अंत होता है और जीवन ‌‌‌के अंदर शांति आती है और खुशियों का आगमन होता है।
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाना भक्तिभाव को पैदा करता है। यदि आप मंदिर वैगरह के अंदर जाते हैं तो आपके अंदर भक्तिपैदा होगी । और एक भक्त या जो धार्मिक ही एक अच्छा इंसान बन सकता है। यदि आप अपने परम तक पहुंचना चाहते हैं तो फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाने और दूसरे पूजा के तरीकों से ही तो आपके अंदर भक्ति भाव बनता है
  • ‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आपके विचारों की गदंगी दूर हो जाए तो शिवलिंग पर रोजाना एक लौटा जल सुबह सुबह चढ़ाएं ।

Full View

Tags:    

Similar News