Rashifal Today 11 January 2026 : आज का राशिफल : रविवार की छुट्टी और सितारों की चाल; जानें किसके लिए खुलेगा खुशियों का पिटारा और किसे रहना होगा सावधान?
Rashifal Today 11 January 2026 : आज रविवार का दिन है, सब आराम और मस्ती के मूड में होते हैं, लेकिन ग्रहों की अपनी ही भागदौड़ चल रही है।
Rashifal Today 11 January 2026 : आज का राशिफल : रविवार की छुट्टी और सितारों की चाल; जानें किसके लिए खुलेगा खुशियों का पिटारा और किसे रहना होगा सावधान?
Aaj Ka Rashifal 11 January 2026 : आज रविवार का दिन है, सब आराम और मस्ती के मूड में होते हैं, लेकिन ग्रहों की अपनी ही भागदौड़ चल रही है। आज का दिन मुख्य रूप से इस बारे में है कि आप छुट्टी के जोश में कहीं अपना बजट और प्लानिंग न बिगाड़ बैठें। तो चलिए, चाय की चुस्की के साथ जानते हैं की आज आपकी राशी क्या बता रही है और आपका दिन कैसा बीतने वाला है।
मेष राशि: आज रविवार को रिलैक्स करने के साथ-साथ भविष्य की बड़ी प्लानिंग करने का भी अच्छा मौका है। पैसों का मामला आज आपके पक्ष में झुकता दिख रहा है। बस एक ही सलाह है की आज कोई भी फैसला हड़बड़ी में न लें, खासकर जब बात बड़े निवेश की हो रही हो, लकी रंग सफेद जो आपको आज सुकून देगा
वृषभ राशि: आज आपको कुछ ऐसे तरीके सूझ सकते हैं जिनसे आपकी एक्स्ट्रा इनकम शुरू हो जाए। हो सकता है कोई पुराना दोस्त या सोशल मीडिया आपको कोई नया बिजनेस आइडिया दे दे। बस किसी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर पैसा मत लगा देना। आज आपका लकी रंग नीला हैं और आज सूर्य देव की पूजा जरुर करें
मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए भागदौड़ का नहीं, बल्कि थोड़ा मी-टाइम बिताने का है। अगर शॉपिंग पर जाने का मन है, तो बजट जरा टाइट रखना। आज बड़े या भारी खर्चों को टाल देने में ही समझदारी है। पहले से जो पैसे बचाए हैं, उन्हें सही जगह कैसे लगाना है, बस यही सोचें। लकी रंग आज आपका पीला हैं
कर्क राशि: आज आपकी कोई पुरानी टेंशन जो बहुत समय से थी वो खत्म हो सकती है, खासकर पैसों को लेकर। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ था, तो आज उसके आने के योग बन रहे हैं। बस एक बात एक बात का ध्यान रखे, आज दिखावे के लिए पार्टी या फिजूलखर्ची आप पर भारी पड़ सकती है। आज लकी रंग काला। और आपको गाय को घास खिलाना चाहिए
सिंह राशि: आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। जो लोग कला या डिजिटल काम से जुड़े हैं, उनके लिए आज कुछ बड़ा मौका हाथ लग सकता है। जोश में होश न खोएं और निवेश करते वक्त घर के बड़ों की राय जरूर लें। भोलेनाथ का नाम लेकर दिन शुरुआत करें, लकी रंग आज आपका नारंगी हैं और आपको तिल का दान करना चाहिए
कन्या राशि: आज रविवार हैं फिर भी आपका दिमाग काम की बातों में ही लगा रहेगा। बेहतर होगा कि आज कोई बड़ा आर्थिक फैसला न लें और पुरानी गलतियों से सीखें। ड्राइविंग करते वक्त लापरवाही बिल्कुल न करें, आज आपका लकी रंग हरा हैं
सूर्य देव की पूजा करें और माता पिता की सेवा करें
तुला राशि: आज रविवार का दिन आपके लिए काफी पॉजिटिव भरा रहने वाला हैं । जिस प्रोजेक्ट या काम पर आप पिछले काफी समय से काम कर रहे थे, आज उसकी रूपरेखा साफ हो जाएगी। आज पैसा बचाना ही आपकी सबसे बड़ी जीत होगी। आज आपका लकी रंग सफेद हैं और आप आज भोलेनाथ की पूजा जरुर करें
वृश्चिक राशि: आज आपके दरवाजे पर नए अवसर दस्तक दे सकते हैं। अगर आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है, बशर्ते आप इमोशन में बहकर फैसला न लें। धैर्य रखें, फल मीठा होगा आज लकी रंग आपका पीला हैं और आज आपको गरीबो को गरम कपडे दान करने चाहिए
धनु राशि: आज थोड़ा रुक कर सोचने का दिन है। अपनी पुरानी आदतों और खर्चों पर एक बार फिर से नजर डालें। बड़ी खरीदारी को आज के लिए टाल दें और अपनों के साथ समय बिताएं। आज मूड आपका अच्छा रखेगा लकी रंग आपका गुलाबी हैं जीवन साथी से प्यार मिलेगा बच्चो और बड़ो का ध्यान रखें और गौ माता की सेवा करें
मकर राशि: आज आप अपनी फाइनेंशियल स्थिति को लेकर कॉन्फिडेंट रहेंगे। आज कुछ ऐसा हो सकता है जिससे आपको लगे कि आपकी पुरानी मेहनत अब रंग ला रही है। आज सूर्यदेव को जल जरुर चढ़ाएं, ऊर्जा बनी रहेगी। परिवार का साथ रहेगा लकी रंग आज आपका जमुनी हैं
कुंभ राशि: आज दुनिया क्या कह रही है उसे छोड़ कर उस पर कम और अपनी अंतरात्मा पर ज्यादा भरोसा रखें। मार्केट का मूड आज थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है, इसलिए निवेश सोच-समझकर करें। परिवार का साथ आपको राहत देगा। लकी रंग आपका नीला। हैं जो भी करें उसे सोच समझ कर करे
मीन राशि: आज पैसों के मामले में सुनो सबकी, करो अपनी मन की वाला फार्मूला अपनाएं। अगर कोई उलझन हो तो किसी जानकार से पूछने में कोई बुराई नहीं है। जब भी घर से बाहर निकले माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकले, लकी रंग आपका आज केसरिया हैं अपनों का ध्यान रखो और भोलेनाथ की पूजा करो