Rashifal Aaj 26 January 2026 : आज का राशिफल : महादेव की कृपा से किन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज क्या कहते है आपकी राशी के सितारे

Update: 2026-01-26 02:08 GMT

Rashifal Aaj 26 January 2026 : आज का राशिफल : महादेव की कृपा से किन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज क्या कहते है आपकी राशी के सितारे 

मेष : मेष राशी वालो के लिए आज का दिन उत्साह भरा होने वाला है सेहत भी आपकी आज अच्छी रहेगी अपने आप को उर्जावान महसूस करेंगे, पारिवारिक स्थति भी आज खुशहाल रहने वाला है, किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, अपनी माता का खास ध्यान रखे कही से आपको आज कोई तोहफा भी मिल सकता है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा, भगवान भोलेनाथ को जल जरुर चढ़ाये और आज शुभ रंग आपका नीला और सुभ अंक 5 है  

वृषभ राशी : आज सोमवार का दिन वृष राशी वालो के लिए थोडा मुश्किल भरा हो सकता है, आज कोई भी फैसला बिना सोचे समझे न ले घर वालो की सलाह जरुर ले, आज आप थोडा कमजोरी महसूस भी कर सकते है पैरो में कोई दिक्कत हो सकती है, पारिवारिक स्थति सामान्य रहेगी बस किसी बात को लेके खीच तान न करे, भोलेनाथ को धतूरे का फुल चढ़ाये, आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 7 है     

मिथुन राशी : मिथुन राशी वालो के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से मजबूत रहेगा, करियर में भी समय अच्छा रहने वाला है,  जॉब वालो को भी आज ऑफिस में खास तौर से सम्मान मिलेगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा, आज पार्टी आदि में पैसा खर्च हो सकता है, घर में मेहमानों  का आगमन हो सकता है जिससे माहोल खुशनुमा रहेगा, सवास्थ ठीक है, आप भोलेनाथ को की पूजा करें, शुभ रंग लाल है और सुभ अंक 4    

कर्क राशी : आज कर्क राशी वालो का दिन खुशियों से भरा हुआ रहने वाला है, घर में माहोल अच्छा रहेगा और जीवन साथी का सहयोग बना रहेगा घर के लिए सामान लेने का प्लान बना सकते है, बहुत दिनों से जो काम रुका हुआ था वो भी अब हो जायेगा, जिससे आपको आर्थिक रूप से सपोर्ट मिलेगा, बड़े बुजुर्ग की सेवा करें, और आज भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करें, शुभ रंग सफ़ेद है और लकी नम्बर 9       

सिंह राशी : आज मिथुन राशी वालो के लिए दिन मिला जुला रहने वाला है, आज आप दिन भर आलसी बने रहेंगे काम में मन नही लगेगा, सेहत के लिहाज से भी कोई शारीरिक कष्ट आपको परेशान करेगा, ऑफिस में भी सहकर्मियों से तू तू मै मै हो सकता है जिससे मन दुखी होगा वाणी में मधुरता लाये नही तो काम बिगड़ जायेगा, घर का माहोल शांत रहेगा, आज भोलेनाथ को हल्दी कुमकुम का तिलक लगाये है आज शुभ रंग आरेंज है और शुभ अंक 8      

कन्या राशी : कन्या राशी वाले आज सम्हलकर रहें, कोई नया काम शुरू करने का सोच रहे है उसे अभी टाल दे, और सही समय का इंतजार करें, जॉब वाले भी सावधान रहे नही तो जॉब जाने का खतरा हो सकता है, गुस्से को कंट्रोल करो और जबरन का बहस किसी से न करो,घरेलु जीवन सामान्य है, लेकिन सेहत से जुडी कोई परेशानी आपको हो सकती है, घर का बना खाना ही खाएं, और आज भोलेनाथ को जल अर्पित करें, शुभ रंग आज आपके लिए नीला है और शुभ अंक 11 है       

तुला राशी : तुला राशी वालो के लिए आज का दिन मौज मस्ती से भरा रहने वाला है, आज दोस्तों के साथ कही बाहर घुमने जाने का प्लान भी बन सकता है, जो बिजनेस आपने शुरू किया था अब उसमे आपको फायदा मिलना शुरू हो जायेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा घर में भी खुशहाल माहोल बना रहेगा, पत्नी के साथ खरीदारी पर जा सकते है, सेहत भी अच्छा है, भोलेनाथ के मंदिर जाकर पूजा जरुर करें, आज आपके लिए शुभ रंग पिला है और शुभ अंक 9 है   

वृश्चिक राशी : आज आपका दिन शांति भरा गुजरने वाला है, धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बन सकते है, ऑफिस में भी माहोल अच्छा रहेगा सहकर्मियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा बॉस भी आपके काम से खुश रहेंगे, घरेलु जीवन भी अच्छा है अपने माता पिता की सेवा करते है रहे, पत्नी का सम्मान करें आगे चलकर आको बहुत फायदा होगा, सेहत आपकी ठीक रहेगा, भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाये,  आज आपका शुभ रंग सफ़ेद और शुभ अंक 3 है         

धनु राशी : धनु रासी वालो के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा, बिजनेस में सफलता के लिए अभी थोडा और इंतजार करें, घर में बच्चो की पढाई को लेकर चिंता हो सकती है, लेकिन शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी जिससे थोड़ी राहत रहेगी, लव लाइफ वालो के लिए समय अच्छा है कही घुमने भी जा सकते है, तबियत थोडा नासाज रह सकता है, बाहर का कोई खाना न खाएं, आज भोलेनाथ की पूजा करें और बेलपत्र चढ़ाये शुभ रंग आज हरा है और लकी नम्बर 12     

मकर राशी : मकर राशी वाले अपाने आप को कंट्रोल करे किसी बात को लेकर आपको बहुत गुस्सा आ सकता है धीरज से काम ले नही तो बनता काम बिगड़ जायेगा, ऑफिस में भी मन लगा कर काम करे, घरेलु जीवन में पार्टनर से वाद विवाद न करें नही तो रिस्तो में दूरिय आ सकती है, अपने सेहत का ध्यान रखे और घर से जब भी बाहर निकले बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद जरुर ले, आज भगवान भोलेनाथ की बेलपत्र चढ़ा कर पूजा करे, शुभ रंग नीला है और शुभ अंक 5      

कुंभ राशी : आज आपकी कोई लम्बे समय से अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा, बिजनेस के लिए भी समय अच्छा है, जॉब वालो को कोई नया ऑफर मिल सकता है लेकिन सोच समझकर फैसला ले, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, लव लाइव वाले अपने पार्टनर को समय दे बहार घुमने जाये, स्वास्थ ठीक रहेगा बस थोडा खाने पिने में लापरवाही न करे, आज भवन भोलेनाथ की पूजा करें शुभ रंग आज आपका सफ़ेद है और शुभ अंक 2         

मीन राशी : मिथुन राशी वाले समय थोडा आपके फेवर में नही है इसलिए थोडा सम्हलकर चले जो भी बात करे सोच समझ कर करे ऑफिस में अपने काम से काम मतलब रखे नही तो लड़ाई हो सकती है, उधारी में किसी को अभी पैसा न दे, शामको आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है खान पान का ध्यान रखे परिवार में भी सबके स्वास्थ का ध्यान रखे, रोज भोलेनाथ को जल चढ़ाये, शुभ रंग आपका आज पिला है है लकी नम्बर 11      

Tags:    

Similar News