Rashifal 14 January 2026 : आज का राशिफल : मकर संक्रांति पर सूर्य देव की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, करियर में तरक्की और धन लाभ के बन रहे हैं योग
आज 14 जनवरी 2026, बुधवार का दिन है, और मकर संक्रांति के इस पावन मौके पर जब सूर्य देव उत्तरायण हो रहे हैं, तब ग्रहों की बदलती चाल आपकी किस्मत का खोलने वाली है
Rashifal 14 January 2026 : आज का राशिफल : मकर संक्रांति पर सूर्य देव की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, करियर में तरक्की और धन लाभ के बन रहे हैं योग
Aaj Ka Rashifal 14 January 2026 : आज 14 जनवरी 2026, बुधवार का दिन है, और मकर संक्रांति के इस पावन मौके पर जब सूर्य देव उत्तरायण हो रहे हैं, तब ग्रहों की बदलती चाल आपकी किस्मत का खोलने वाली है, कल तक जो चुनौतियां आपको परेशान कर रही थीं, आज बुध देव की कृपा से उनमें राहत मिलने के योग बन रहे हैं, तो चलिए, संक्रांति की खुशियों के साथ अपनी सुबह की शुरुआत करते हैं और जानते हैं की आज आपकी राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन
मेष राशि: आज भविष्य की बड़ी प्लानिंग करने का अच्छा मौका है, करियर में मेहनत रंग लाएगी और पैसों का मामला आपके फेवर में आएगा, पारिवारिक जीवन में लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी, सेहत आपका ठीक रहेगा, बस कोई भी फैसला हड़बड़ी में न लें, उपाय के तौर पर आज आप गणेश भगवन का ध्यान करें, लकी रंग आपका लाल और लकी नंबर 1 है।
वृषभ राशि: आज आपको एक्स्ट्रा इनकम के नए तरीके मिल सकते हैं, करियर में ऑफिस का कोई सहकर्मी नया बिजनेस आइडिया आपको दे सकता है, सेहत के मामले में थोड़ा संभलकर रहें, बाहर का खाना बिलकुल न खाए, पारिवारिक जीवन में पार्टनर पर शक न करें, उपाय के तौर पर मां सरस्वती की पूजा करें, और आज आपका लकी रंग क्रीम और लकी नंबर 5 है।
मिथुन राशि: आज आप खुद के साथ थोड़ा समय बिताये, करियर में स्थिरता रहेगी, लेकिन शॉपिंग पर बजट टाइट रखें, पारिवारिक जीवन में लव लाइफ में थोड़ी अनबन हो सकती है, सेहत आपका सामान्य रहेगा, बड़े खर्चों को टाल देने में ही समझदारी है उपाय के लिए पक्षियों को दाना डालें, आपका आज लकी रंग हरा और लकी नंबर 3 है।
कर्क राशि: आज आपकी पैसों को लेकर कोई पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है, करियर में फंसा हुआ पैसा आने के योग हैं, और ऑफिस में बॉस से आपको तारीफ मिलेगी, सेहत में सुधार होगा, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा, बस फिजूलखर्ची से बचें, उपाय के तौर पर भगवान शिव का अभिषेक करें, और आज आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 2 है।
सिंह राशि: आज आप काफी एक्टिव महसूस करेंगे, करियर में डिजिटल या कला से जुड़े लोगों को बड़ा मौका मिल सकता है, सेहत अच्छा रहेगा आपका, पारिवारिक जीवन में रोमांस बना रहेगा, निवेश करने से पहले बड़ों की राय लें, उपाय के तौर पर आज आपको सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए, आज लकी आपका रंग नारंगी और लकी नंबर 7 है।
कन्या राशि : आज आपका दिमाग काम की टेंशन में लगा रहेगा, करियर में आज कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेना सही नही होगा, अपने सेहत का खास ध्यान रखें, ड्राइविंग करते वक्त लापरवाही न करें, पारिवारिक जीवन में पार्टनर को समय दें इससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी, माता-पिता की सेवा करें, और आज आपका लकी रंग हल्का हरा और लकी नंबर आपका 6 है।
तुला राशि: आज का दिन आपके लिए काफी पॉजिटिव भरा रहने वाला है, करियर में पुराना प्रोजेक्ट क्लियर हो जाएगा, आपको थोडा पैसा बचाने की कोशिश करनी चाहिए , सेहत तो अच्छी रहेगी, पारिवारिक जीवन में आपके लिए शादी का प्रपोजल आ सकता है जिससे आप बहुत खुस रहेंगे, आप महालक्ष्मी की पूजा करें आज आपका लकी रंग आसमानी नीला और लकी नंबर 8 है।
वृश्चिक राशि : आज करियर के नए अवसर दस्तक दे सकते हैं, करियर में निवेश के लिए दिन बहुत शुभ है, सेहत आपकी बढ़िया रहेगी, धैर्य बना कर चले, पारिवारिक जीवन में पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, उपाय में जरूरतमंदों को फल दान करें, आज आपका लकी रंग लाल और लकी नंबर 9 है।
धनु राशि: आज आपको कुछ अपनी पुरानी आदतों पर ध्यान देने की जरूरत हैं , किसी बड़ी खरीदारी का मन बना रहे हैं तो उसे फ़िलहाल टालना ही सही रहेगा, सेहत और मूड तो वैसे आज अच्छा रहेगा, पारिवारिक जीवन में पार्टनर का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, उपाय के लिए गौ माता की सेवा करें उनको हरा चारा खिलायें, लकी रंग पीला और लकी नंबर 4 है।
मकर राशि: पहले के मुताबिक आज आपकी फाइनेंशियल स्थिति काफी मजबूत होगी, करियर में पुरानी मेहनत आपकी रंग लाएगी, स्वास्थ थोडा परेशान कर सकता हैं अपना खास ख्याल रखे, पारिवारिक जीवन आज आपका सामान्य रहेगा, उपाय में शनि देव के नाम का दीपक जलाएं और आज आपका लकी रंग ग्रे और लकी नंबर 10 है।
कुंभ राशि: आपको अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए, बहार वाले क्या बोल रहे हैं उस पर ध्यान न दे , काम की जगह पर निवेश बहुत सोच-समझकर करें, अपनी आँखों का ध्यान रखे, पारिवारिक जीवन में पार्टनर पर भरोसा बनाए रखें बेवजह खीच तान न करे नही तो तनाव आने की सम्भावना हैं, उपाय के तौर पर ॐ नमः शिवाय का जाप करें, लकी रंग आका नीला हैं और लकी नंबर 11
मीन राशि: इन दिनों आपको अपने मन की बात सुनने की जरुरत हैं, करियर में किसी जानकार से या किसी बड़े बुजुर्ग से राय लेना अच्छा रहेगा जो भविष्य में आपको फायदा देगा, सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ की चिंता आपको नही करनी चाहिए , पारिवारिक जीवन में लव लाइफ सामान्य रहेगी, माता की सेवा करें और विष्णु भगवान की पूजा करें, लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 12 है।