Manchahe Var Ke Liye Totke: पाना चाहते हैं मनचाहा वर, अपनाएं ये टोटके तुरंत दिखेगा असर
Manchahe Var Ke Liye Totke: आजकल लड़कियों की सबसे बड़ी इच्छा होती है कि वे अपनी पसंद के लड़के से ही शादी करें. इसके लिए कई लोग ज्योतिष के उपायों का सहारा लेते हैं, ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो सके. आइये जानते हैं कौन से ऐसे टोटके हैं जिनकी मदद से आप मनचाहे वर की इच्छा पूरी कर सकतीं हैं.
Manchahe Var Ke Liye Totke: आजकल लड़कियों की सबसे बड़ी इच्छा होती है कि वे अपनी पसंद के लड़के से ही शादी करें. इसके लिए कई लोग ज्योतिष के उपायों का सहारा लेते हैं, ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो सके. अगर आप भी अपने जीवन में मनचाहे वर की प्राप्ति चाहती हैं, तो ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आइये जानते हैं कौन से ऐसे टोटके हैं जिनकी मदद से आप मनचाहे वर की इच्छा पूरी कर सकतीं हैं.
1. शुक्रवार से शुरू करें ये उपाय
यदि आप मनचाहे वर की कामना कर रही हैं, तो शुक्रवार से 21 दिनों तक राधा-कृष्ण के मंदिर जाना शुरू करें. वहां जाकर ‘’ॐ कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय’’ इस मंत्र का 21 बार जाप करें. इसके बाद राधा और कृष्ण के चरणों में मिश्री और लाल फूल चढ़ाएं. यह उपाय विवाह के लिए अच्छे भाग्य और आशीर्वाद की प्राप्ति में सहायक हो सकता है.
2. माता रानी के मंदिर में लाल श्रृंगार चढ़ाएं
मंगलवार के दिन माता रानी के मंदिर जाएं और वहां लाल चुनरी, लाल बिंदी, लाल रोली, लाल चूड़ियां चढ़ाएं. इसके बाद एक कागज पर अपना और अपनी माता का नाम लिखें और अपनी मनोकामना भी लिखें. कागज की दूसरी तरफ ‘’ॐ क्लीं नमः’’ मंत्र लिखें और उसे मोड़ कर माता रानी के मंदिर में रख दें. यह उपाय लगातार 11 मंगलवार तक करें.
3. एकादशी के दिन से करें यह उपाय
एकादशी के दिन केले की जड़ लेकर आएं और उसे पीले कपड़े में बांधकर अपने तकिए के नीचे रखें. फिर 11 दिन तक कृष्ण जी के मंदिर जाएं और ‘’ॐ ह्रुं ह्रीं क्लीं कृष्णाय नमः’’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद कृष्ण जी को माखन मिश्री का भोग चढ़ाएं और अपनी मनोकामना कृष्ण जी के सामने रखें. इस उपाय से भी मनचाहा वर पाने के लिए शुभ परिणाम मिल सकते हैं.
4. पूर्णिमा के दिन से करें यह उपाय
पूर्णिमा के दिन श्री कृष्ण के मंदिर जाएं और उन्हें इत्र, बांसुरी और पान चढ़ाएं. इसके बाद आपको लगातार 21 दिन तक मंदिर जाना होगा और ‘’ॐ कामदेवाय नमः’’ इस मंत्र का 11 बार जाप करना होगा. यह उपाय भी प्रेम विवाह या किसी खास व्यक्ति से विवाह की इच्छा पूरी करने में मदद करता है.
5. प्रेम विवाह के लिए विशेष उपाय
यदि आप प्रेम विवाह करना चाहती हैं या किसी खास व्यक्ति से ही विवाह की इच्छा रखती हैं, तो शुक्रवार के दिन माता रानी के मंदिर जाकर 5 हल्दी की गाँठ, 5 कपूर, 5 लौंग और 1 या सवा मीटर पीले कपड़े के 5 टुकड़े लें. यह सामग्री लेकर मंदिर में जाएं और माता संतोषी का स्मरण करें. फिर इन सभी चीजों को माता की मूरत के सामने छोड़ दें और मंदिर के कोने में बैठकर माता रानी से यह प्रार्थना करें कि आप मन उसे पति मानतीं हैं, और चाहतीं हैं कि आपके जीवन साथी के रूप में हो. ऐसा माना जाता है कि यह उपाय प्रेम विवाह की इच्छा को पूरा कर सकता है.
6. भगवान शिव की उपासना से मनचाहा वर प्राप्ति
अगर आप मनचाहा वर पाना चाहती हैं, तो सोमवार के दिन गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें. फिर गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. यह उपाय खासकर उन लड़कियों के लिए है जिनकी कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण विवाह में बाधाएं आ रही हैं. इस उपाय को करने से मनचाहा वर मिल सकता है.
7. सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव की पूजा करें
अगर आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है, तो सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं और स्नान करके ध्यान करें. फिर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. यह उपाय विवाह के समय आ रही रुकावटों को दूर कर सकता है और आपको मनचाहा वर प्राप्त हो सकता है.
8. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो सुख और शुभ कार्यों में कठिनाई आ सकती है. ऐसी स्थिति में भगवान शिव की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण है. सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें और ‘’ॐ नमः शिवाय’’ मंत्र का जाप करें. साथ ही, सोमवार के दिन दान करना भी शुभ माना जाता है, इसलिए चावल, चीनी, सफेद वस्त्र आदि का दान करें। इससे शुक्र ग्रह मजबूत होगा और विवाह में आ रही परेशानियों का समाधान होगा.
9. मिट्टी का शिवलिंग बनाकर करें पूजा
यदि आप मनचाहा जीवन साथी प्राप्त करना चाहती हैं, तो सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद मिट्टी का शिवलिंग बनाएं और उसका अभिषेक करें. इसके साथ ही, शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें. इस उपाय से विवाह संबंधी सभी अड़चनें दूर होती हैं और मनचाहा वर प्राप्त होता है.