Laal Kitaab Ke Achuk Upaay: धन-संपत्ति पाने के लिए लाल किताब के अचूक उपाय, उपयोग करके आप भी हो जायेंगे मालामाल...

Laal Kitaab Ke Achuk Upaay: लाल किताब में ज्योतिष, हस्तरेखा, विज्ञान, और टोटकों से जुड़ी जानकारी शामिल है. साथ ही कई कष्ट निवारक उपाय भी शमिल है. तो चलिए कुछ उपायों को विस्तार से जानते हैं...

Update: 2025-03-04 13:52 GMT

Laal Kitaab Ke Achuk Upaay: लाल किताब के बारे में तो आपने भी कभी न कभी जरुर सुना होगा. इस किताब में ऐसी ऐसी समस्याओं का समाधान हैं जिसे हम और आप अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में जरुर ही देखते होंगे. लाल किताब भारतीय ज्योतिष का एक अहम ग्रंथ है.

इस किताब में ज्योतिष, हस्तरेखा, विज्ञान, और टोटकों से जुड़ी जानकारी शामिल है. साथ ही कई कष्ट निवारक उपाय भी शमिल है. तो चलिए कुछ उपायों को विस्तार से जानते हैं... लेकिन ये भी बताते चले की इन टोटकों या उपायों का परिणाम तभी संभव है जब इसे सही नियमों और शर्तों के साथ किया जाये. आज जानते है लाल किताब में धन की वर्षा के लिए कौन-कौन से टोटके उपयोग किये जाते हैं.

पहला उपाय

सबसे पहले धन के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं. जो धन की देवी मानी जाती हैं. इस हिसाब से लाल किताब के अनुसार घर में महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करने का उपाय शामिल है. लाल किताब के मुताबिक, घर में महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसकी नियमित रूप से पूजा करना अनिवार्य हैं. इस यन्त्र को घर में रखने से घर में सदैव माँ लक्ष्मी का वास होता हैं.

दूसरा उपाय

तिजोरी में सोने या चांदी का सिक्का रखने से भी घर में माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं. लाल किताब के उपाय के अनुसार तिजोरी में सोने या चांदी का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रखने से इसके लाभ मिलते हैं. जिससे घर में धन-समृद्धि बनी रहती हैं.

तीसरा उपाय

धन की प्राप्ति के लिए सुरमा के भी अचूक उपाय माने जाते हैं. लाल किताब के मुताबिक अताह धन-संपत्ति पाने के लिए सुरमा खुली शीशी में डालकर इसे किसी सुनसान जगह पर गाड़ने के उपाय हैं. इसके साथ ही सप्ताफ में कभी कभी आँखों में भी सुरमा लगाने से धन की प्राप्ति होती हैं. इससे आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता हैं.

चौथा उपाय

पैसों के प्राप्ति के लिए पीपल के सामने शनिवार के दिन दिया जलाना भी शामिल हैं. लाल किताब के मुताबिक, शनिवार को पीपल के नीचे घी या सरसों के तेल का दीपक जलाने से धन की प्राप्ति होती है. दिया जलाते समय सात बार पीपल की परिक्रमा करें. मन ही मन माता लक्ष्मी का ध्यान करें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बनाए रखती हैं.

पांचवा उपाय

धन से जुडी समस्याओं के लिए कुत्ते को रोटी खिलाने का भी उपाय हैं. लाल किताब के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार के दिन कुत्ते को खाना या रोटी खिलाने से धन सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं. साथ ही इससे आर्थिक स्थिति भी प्रबल होती हैं.

लाल किताब के अनुसार इन सभी उपायों को इस्तेमाल करके हम अपने जीवन में धन से जुडी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है जिससे उनकी कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे.

Tags:    

Similar News