आज का राशिफल : 8 जनवरी 2026—कैसा रहेगा आपका करियर और लव लाइफ? जानें अपनी राशि का हाल और सटीक उपाय
आज 8 जनवरी 2026, गुरुवार का दिन है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज का दिन ग्रहों की चाल के अनुसार सभी 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है
आज का राशिफल : 8 जनवरी 2026—कैसा रहेगा आपका करियर और लव लाइफ? जानें अपनी राशि का हाल और सटीक उपाय
Aaj Ka Rashifal 8 Jan 2026 : आज 8 जनवरी 2026, गुरुवार का दिन है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज का दिन ग्रहों की चाल के अनुसार सभी 12 राशियों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। जहाँ कुछ राशियों के लिए आज भाग्य और उन्नति के रास्ते खुलेंगे, तो वहीं कुछ राशियों को आज बहुत सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत है। आइए जानते हैं, करियर, स्वास्थ, और लव लाइफ के हिसाब से आपका आज का दिन कैसा बीतने वाला है और किन खास उपायों से आप अपने दिन को और भी अच्छा बना सकते हो
1. मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा हुआ रहने वाला हैं । काम के क्षेत्र में बड़ी और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे आपका मानसम्मान बढेगा लव लाइफ में पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा और आप भविष्य की कुछ नए चीजो की प्लानिंग कर सकते हैं और आज के उपाय में आप भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाये
2. वृषभ (Taurus)
आर्थिक रूप से देखें तो आपका दिन आज मिक्स टाइप रहने वाला हैं । काम की जगह यानि ऑफिस में सहकर्मियों से तीखी बहस की सम्भावना दिख रही है उससे आपको बचना चाहिए । लव लाइफ की अलग बात करें तो आज आपको कुछ पुरानी चीजे याद आने वाली हैं, जो रिश्तों में मिठास भर देंगे । अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और आज किसी मंदिर में चने का दान करें
3. मिथुन (Gemini)
आज आपकी क्रियेटिविटी कुछ खास होगी। काम की जगह में प्रमोशन या सराहना मिल सकती हैं जो आपको ख़ुशी मिलेगी । लव लाइफ की बात करें तो किसी छोटी बात पर झगड़ा हो सकता हैं, अपनी बातो पर ध्यान दे। स्वास्थ्य आज आपका सामान्य रहेगा, लेकिन अपनी आँखों का ध्यान रखें। और आज आपको ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम: का जाप करना चाहिए
4. कर्क (Cancer)
आज आपको थोड़ी कमजोरो फिल हो सकती हैं । करियर में आपके पूरा काम का जयादा प्रेशर रहेगा । लव लाइफ घरेलु जीवन में आपको पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा जिससे आप खुश रहेंगे । स्वास्थ्य के हिसाब से देखा जाये तो आज आपको थोड़ी थकान महसूस होगी आज आपको अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए
5. सिंह (Leo)
आज आप आत्मविश्वास से भरे हुए रहेंगे । करियर में कोई बड़ा निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा और आप साथ में समय बिताएंगे। सेहत आपको सही रहेगी और और कोई पुराणी बीमारी जो लम्बे से आपको परेशान कर रही थी उससे भी आपको मुक्ति मिलेगी आज आप सूर्य देव को जल जरुर चढ़ाये
6. कन्या (Virgo)
आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला हैं। करियर में नई नौकरी के लिए ऑफर आ सकता हैं । लव लाइफ में टाइम न दे पाने या बात चित में कमी रिश्तो में दुरिया लासकती हैं आपको खुलकर बात करने की जरुरत हैं । स्वास्थ्य में पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है। आपको गौ माता को गुड़ और घास जरुर खिलाना चाहिए
7. तुला (Libra)
आज आपके सुख-सुविधाओं वृद्धि होने वाला हैं करियर में व्यापारिक सौदे सफल आज सफल होंगे लव लाइफ में आज आपको शादी का ऑफर मिल सकता हैं स्वास्थ्य की बात करें तो आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज आपको पीले रंग के कपडे पहनने चाहिए
8. वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको कोई अंजना डर परेशान कर सकता हैं करियर में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। लव लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बहस बजी से बचें, शांति बनाए रखें। स्वास्थ्य के हिसाब से आज आपको जोड़ों में दर्द हो सकता हैं आज आपको पक्षियों को दाना जरुर डालना चाहिए
9. धनु (Sagittarius)
गुरु की अपनी राशि होने के कारण आज का दिन बेहद खास और शुभ है। करियर में आपको बड़ी सफलता मिल सकती हैं लव लाइफ में आपसी समझदारी से रिश्ता और मजबूत हिगा स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा, व्यायाम जरुर करते रहें आज आप केले के पेड़ की पूजा करें
10. मकर (Capricorn)
आज खर्चों पर लगाम रखने की जरूरत है। काम की जगह में मेहनत बहुत ज्यादा करनी होगी लेकिन परिणाम पोजिटिव होंगे। लव लाइफ में थोड़ा समय निकालें नही तो रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती हैं। स्वास्थ्य में स्किन संबंधी एलर्जी हो सकती है। आज आप शनि चालीसा का पाठ जरुर करें
11. कुंभ (Aquarius)
आज का दिन सामाजिक कामो में बीतने वाला हैं । करियर में आपके काम की तारीफ होगी। लव लाइफ में सरप्राइज मिल सकता है जो आपके रिश्ते को मजबूत करेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, बहार का खाना आपको नहीं खाना चाहिए और आपको भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए
12. मीन (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला हैं पूजा पाट में आपका मन लगा रहेगा । करियर में कुछ नए प्रोजेक्ट्स शुरू हो सकते हैं। लव लाइफ में प्यार बना रहेगा। स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा और आप एक्टिव फिल करेंगे जब भी घर से बाहर जाएँ बुजुर्गों का आशीर्वाद जरुर ले