Aaj Ka love Rashifal 18 November 2025: इन 3 राशियों के लव पार्टनर्स को करना पड़ सकता है ब्रेकअप का सामना, पढ़ें आज का लव राशिफल
Aaj Ka love Rashifal 18 November 2025: आज के दिन धनु और सिंह राशि के प्रेम जीवन में शुक्र का प्रभाव सीधा पड़ने वाला है। यह दिन कुछ राशियों के प्रेमजीवन में खुशहाली के संकेत दे रहा है तो कुछ राशियों के लिए काफी दुख भरा रह सकता है। पढ़ें आज का लव राशिफल
Aaj Ka love Rashifal 18 November 2025: आज के दिन धनु और सिंह राशि के प्रेम जीवन में शुक्र का प्रभाव सीधा पड़ने वाला है। यह दिन कुछ राशियों के प्रेमजीवन में खुशहाली के संकेत दे रहा है तो कुछ राशियों के लिए काफी दुख भरा रह सकता है। रोजमर्रा के कार्यों में आपके पार्टनर का विशेष साथ आपको प्राप्त होगा जिससे कार्य काफी सरलता से संपन्न हो जाएंगे। अविवाहित लोगों के लिए भी आज कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है साथ ही नए रिश्ते शुरू करने का मौका भी मिलेगा। जानिए आज का लव राशिफल।
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
आज के दिन आपका जीवन साथी के प्यार से भर रहेगा। किसी प्रकार के व्यक्तिगत कामों में मदद के लिए परिवार का सहयोग करना जरूरी है। अच्छे फल की प्राप्ति के लिए आपको कार्यों में नियमितता बनाए रखना होगा। अपने मन की खुशी के लिए किसी को दुख ना पहुंचाएं।
भाग्य प्रतिशत– 85%
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
आज के दिन इस राशि के सिंगल लोगों के लिए प्यार के दरवाजे खुल सकते हैं। ऐसे लोग जो विवाह करना चाहते हैं उन्हें आज का समय टाल देना चाहिए। कार्य क्षेत्र में किसी से प्रेम प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकार किया जा सकता है। पारिवारिक मामलो में गंभीरता से निर्णय लेना सही रहेगा।
भाग्य प्रतिशत– 61%
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
आज के दिन दोस्तों की सहायता से किसी खास व्यक्ति से बातचीत हो सकती है और आपको अपने क्रश के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा। आज छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें। अपने पार्टनर के साथ नरमी और समझदारी दिखाना बहुत जरूरी है।
भाग्य प्रतिशत– 55%
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
आज के दिन किसी व्यक्ति से की गई दोस्ती, प्रेम संबंध में बदल सकती है, जो आपको अत्यंत खुशी प्रदान करेगा। परिवार के लोगों के साथ आप अच्छा जुड़ाव महसूस करेंगे। कुछ जातकों में आज के दिन तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए शांत रहना उचित रहेगा।
भाग्य प्रतिशत– 96%
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
आज के दिन अपने पार्टनर की फीलिंग्स को समझे और उनकी इच्छाओं को जानने का प्रयास करें। परिवार की सदस्यों की किसी बात को आज गलत न समझे, इस बात पर अपने मन को शांत रखकर विचार करना जरूरी है। इस दिन शादीशुदा लोगों को घर में सम्मान और सराहना मिल सकती है।
भाग्य प्रतिशत– 78%
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
आज के दिन आपका रिश्ता दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ डिनर डेट का प्लान करना से यह दिन काफी रोमांटिक हो सकता है। आज के दिन साथ में बिताया गया समय रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में काफी मदद करेगा।
भाग्य प्रतिशत– 83%
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
आज के दिन पार्टनर का दिल जीतने के लिए अपनी कमियों को समझे और उसे सुधार करने की कोशिश करें। आज का दिन पहले से काफी अच्छा गुजरेगा। अपने पार्टनर को परिवार के साथ शॉपिंग पर ले जा सकते हैं यह समय आपके मन को काफी हल्का करेगी।
भाग्य प्रतिशत– 99%
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
आज के दिन रिश्तों में बड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिन के निर्णय सार्थक नहीं होंगे। पार्टनर को स्वतंत्रता दें और आज उनसे थोड़ी दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा। रिश्तो में किसी तीसरे व्यक्ति पर ज्यादा निर्भर न रहे अन्यथा यह गलतफहमी की स्थिति पैदा कर सकती है।
भाग्य प्रतिशत– 76%
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
आज के दिन पुरानी बातों का बोझ मन पर हावी हो सकता है, जिससे रिश्ते में अकेलापन महसूस होगा। यह समय गंभीर विषयों पर बातचीत करने का नहीं है इसलिए माहौल हंसी खुशी बनाए रखें। धैर्य बनाए रखते हुए भविष्य की योजनाओं पर कार्य करना बेहतर होगा।
भाग्य प्रतिशत– 72%
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
आज का दिन रोमांस और खुशी से भरा रहेगा। किसी खास इंसान की मौजूदगी आपको मन ही मन खुश कर देगी। पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है, जहां आप खुलकर अपनी भावनाएं साझा करेंगे। पार्टनर को लाल फूल देना उन्हें काफी खुश कर सकता है।
भाग्य प्रतिशत– 80%
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
आज आपकी लव लाइफ में थोड़ी चुनौतियां आ सकती हैं। किसी मुद्दों को लेकर पार्टनर आपसे काफी नाराज हो सकते हैं इसलिए शांत रहकर ही स्थिति को संभाले। पुरानी बीती हुई बातों को याद करके आज आप काफी रोमांटिक मूड में आ सकते है। कुल मिलाकर आज का दिन मिश्रित रहने वाला है।
भाग्य प्रतिशत– 93%
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
आज पार्टनर के सामने अपनी बनावटी मुस्कुराहट लेकर न जाएं यह उन्हें काफी दुख पहुंचाएगा। यदि आपने कोई गलती की हो तो उसकी माफी आज मांगी जा सकती है साथ ही मन में घूम रहे सवालों को भी आज पूछने का सही समय है, परंतु बातचीत करते वक्त वाणी में कोमलता जरूर रखें।
भाग्य प्रतिशत– 62%