Aaj Ka Dainik Rashifal 3 October 2023: कुछ लोगों के हानिकारक रहेगा मंगलवार, कुछ के लिए फायदेमंद, जानिए दैनिक राशिफल और आज का उपाय
Aaj Ka Dainik Love Rashifal 3 October 2023: मेष मीन कर्क सिंह किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा।राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं
Aaj Ka Dainik Rashifal 3 October 2023: सितारों की चाल पर हमारे जीवन की गतिविधि निर्धारित होती है। इसे हम राशिफल के माध्यम से बहुत हद बताते है। अक्सर लोग राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते है
चतुर्थी 06:11 AM तक उसके बाद पञ्चमी 05:33 AM, Oct 04 तक
आज का नक्षत्र-कृत्तिका 06:04 PM तक उसके बाद रोहिणी
आज का करण- कौलव और तैतिल
आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
आज का योग-सिद्धि
आज का वार-मंगलवार
मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें, क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाइशें पेश करेंगे। आज समाज में भी आपका महत्व बढ़ेगा। मूड में उतार-चढ़ाव पर नजर रखें। पिछले दिनों किया गया निवेश आपको अच्छा लाभ देगा।आने वाला समय मिलाजुला साबित रहेगा आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा आप किसी मुसीबत में फंस सकते जो व्यक्ति विद्यार्थी हैं उनको पढ़ाई में ध्यान देने की जरूरत है आपको अपने कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
आज क्या न करें- आज जातक स्वास्थ्य का ध्यान का ध्यान रखें।
शुभ रंग- लाल।
उपाय– आज शिव भगवान की पूजा करें। धन वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मुहाने पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुजर सकते है। लेकिन याद रखें, जब अंधेरा गहराता है तब सवेरा करीब होता है। सच्चाई का सामना करेंगे और आपके समक्ष भावनात्मक समस्याएं भी आएंगी।यदि आप किसी यात्रा पर जाने का विचार बना रहे हैं तो आप यात्रा पर ना जाए क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना बन रही है जो व्यक्ति व्यापारी हैं उनको अपने व्यापारिक क्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
आज क्या न करें-आज सेहत का ख्याल रखें।
शुभ रंग- नीला
उपाय– आज दान-पुण्य व स्नान का महत्व है।
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज निजी संबंधों पर भावनाएं हावी रहेंगी। अन्तर्मन की पुकार को सुनें। हर मामले में अतिवादी से बचें। जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक सीखें। अतीत को भूलकर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाएं। आज आपके कार्य क्षेत्र में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना है।समय के साथ-साथ आपके जीवन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगें जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगें आपके सोचे हुए कार्य सफलता पूर्वक पुरे होंगें आपकी सेहत ठीक रहेगी आपके ऊपर महाबली हनुमान जी मेहरबान रहेंगें।
आज क्या न करें-आज वाहन संभलकर चलाएँ
शुभ रंग- लाल
उपाय– आज सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज जो उम्मीदें संजोकर रखी हैं, उनके पूरा न होने पर आप खिन्न रहेंगे। निजी संबंधों के कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। एक बात आज विशेष रूप से नोट कर लें कि जीवन में जब भी आपको आवश्यकता पड़ेगी तब आपके परिवारिक सदस्यों से वांछित सहयोग कभी प्राप्त नहीं होगा।मंगलवार से महाबली हनुमान जी की विशेष कृपा बनी हुई है जिसकी वजह से इनका आने वाला समय बहुत ही खास रहने वाला है आपको अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा घर परिवार में खुशियां आएंगी
आज क्या न करें- आज जातक स्वास्थ्य का ध्यान का ध्यान रखें।
शुभ रंग- केसरिया,
उपाय– जातक हनुमान जी की स्तुति करें।
सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज आप प्रसन्नता अनुभव करेंगे। विलासितापूर्ण माहौल का लुफ्त उठाएंगे। बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से आप संतुष्टि महसूस करेंगे। सायंकाल के समय आप परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति उदार रवैया अख्तियार करेंगे। सायंकाल में इन लोगों पर धन का खर्चा भी हो सकता है।आपके द्वारा किए गए कार्यों से उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे आप अपने जीवन में लगातार सफलता की ओर बढ़ेंगे और कामयाबी के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे बजरंगबली की कृपा से आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज क्या न करें- आज नौकरी छोड़ने का मन बनेगा, लेकिन बड़ो से सलाह जरूर लें
शुभ रंग- आसमानी,
उपाय– सूर्य को जल दें।
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आज का दिन स्वास्थ्य के लिए खराब है। बाहर के खान-पान से बचें। कामकाज के दौरान आलस्य का भी त्याग करें। ध्यान रहे किसी भी वस्तु की अधिकता हानिकारक होती है। अगर कोई व्यक्ति आपके समक्ष धन संबंधित प्रस्ताव पेश करे तो उसके बहकावे में न आएं। सायंकाल से रात्रि तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।मंगलवार से महाबली हनुमान जी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी जो व्यक्ति विद्यार्थी हैं उनको शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को पदोन्नति होने के साथ-साथ आय में वृद्धि होने की पूरी संभावना बन रही है कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा
आज क्या न करें-आज ऑफिस पॉलिटिक्स से जातक दूर रहें।
शुभ रंग- लाल
उपाय– आज सफेद चीजों का दान करें।
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज आप एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने वाले हैं, जिसके सफलतापूर्वक पूरा होने में एक साल लग सकता है। आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। सेहत और वित्तीय मामलों की अनदेखी न करें। फिलहाल जमीन जायदाद के लिए निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा।आप अपने जीवन में लगातार कोशिश करेंगे तो आप अवश्य सफल होंगे बजरंगबली की कृपा से आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर होंगी आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
आज क्या न करें- आज दिल की बात दिल में रखें
शुभ रंग- सफेद
उपाय– भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि भाग्य आज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मिलने और भुगतान मिलने के बाद आप व्यवसायिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। उपयुक्त व्यक्ति और उम्दा अवसर आपको मिलते रहेंगे, जिनकी अतीत में आपको तलाश थी। घटनाएं आपके अनुकूल रहेंगी।हनुमान जी की अपार कृपा दृष्टि प्राप्त होने वाली है जिसकी वजह से जो व्यक्ति व्यापारी हैं उनको व्यापार में भारी धन लाभ होने के साथ-साथ विस्तार होने की पूरी संभावना बनी हुई है आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है
आज क्या न करें-आज आलस का त्याग करें।
शुभ रंग- नीला
उपाय– आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज नीजि संबंध प्रेम पूर्ण और सहयोगपूर्ण रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहने से आप विभिन्न कार्यों में सक्रियता पूर्वक भाग लेंगे। अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय अध्यात्म समागम में व्यतीत होगा। रात्रि में आपको कोई तोहफा या सरप्राइज मिल सकता है।आप अपने जीवन में उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगे परंतु आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें क्रोध में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय मत लीजिए अंयथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है महाबली हनुमान जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर लगातार बनी रहेगी।
आज क्या न करें- आज यात्रा से बचें।
शुभ रंग- सी ग्रीन
उपाय– आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग से आज आप एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे। किसी महान व्यक्ति के हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद का समाधान हो जाएगा। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। परिस्थितियों का आकलन करें और फिर दिल और दिमाग की बात सुनकर फैसला लें। आर्थिक मामलों में भाग्य आपका साथ देगा।हनुमान जी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी जिसकी वजह से आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां आने वाली हैं आप सफलता की नई सीढ़ी चढ़ेंगे आपके द्वारा की गई कोशिश सफल होगी बजरंगबली की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी घर परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा आप जितना दूसरों की सहायता करेंगे
आज क्या न करें- आज यात्रा से बचें।
शुभ रंग- नीला
उपाय– श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करें, धन की समस्या खत्म होगी।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज आपको त्रिकोणीय व्यापारिक साझेदारी व संबंधों से लाभ होगा, लेकिन नीजि संबंधो के मामले में त्रिकोणीय रिश्ते आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। आप जीवन में तीन भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगी कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं, अन्यथा आप संशयग्रस्त हो जाएंगे। सायंकाल का समय मनोरंजन में व्यतीत होगा।मंगलवार से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है जिसकी वजह से इनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे वह कार्य सफल होगा आप सुबह उठकर सबसे पहले बजरंगबली का नाम लेकर दिन की शुरुआत कीजिए आपका आने वाला समय बहुत ही शुभ रहेगा
आज क्या न करें- आज प्यार के चक्कर से दूर रहेंगे।
शुभ रंग- सफेद।
उपाय– महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार शुद्ध मन से जाप करें।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र और परिवार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इनका सामना आप साहस के साथ करेंगे और विजेता बनकर उभरेंगे।हनुमान जी आपके जीवन में आने वाली विनाशकारी शक्तियां दूर करेंगे आप अपने जीवन में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करते हुए आगे बढ़ेंगे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा आपको अपने सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
आज क्या न करें- आज दूसरों के कामों में हस्तक्षेप से बचें
शुभ रंग- पिच कलर
उपाय– ऊं हनुमनते नम: मंत्र का जप करें।
आज का दैनिक राशिफल
ग्रह व नक्षत्रों की चाल का आपकी राशि पर होने वाला प्रभाव। दैनिक राशिफल की मदद से आप अपने भविष्य को और भी शानदार बना सकते हैं। इस फलादेश में आपके दैनिक जीवन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का भविष्य दिया होता है।
दैनिक राशिफल में करियर, आर्थिक, पारिवारिक, निजी, प्रोफ़ेशन, व्यापार, प्रेम, विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा आपकी राह में आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया है। इस फलकथन में आपकी समस्याओं का समाधान भी निहित है। तो चलिए जानते हैं कि आपका आज का राशिफल क्या कहता है।
दैनिक राशिफल का महत्व देखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि लोग इसी के आधार पर अपनी योजनाओं का निर्धारण करते हैं तथा उसी के अनुरूप उसका क्रियान्वयन भी करते हैं।
दैनिक राशिफल में उपाय भी दिया गया है। यदि आपके भविष्यफल में किसी प्रकार की चुनौती या बाधा आती है तो उसके समाधान के लिए इसमें एक आसान उपाय भी बताया जाता है जिसे अपनाकर आप अपने आने वाले संकट या बाधा को दूर सकते
दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) की भविष्यवाणियां सटीक होती हैं और पाठकों के जीवन में घटने वाली घटनाओं से मेल खाती हैं। आज का राशिफल (Rashifal Today) से हमारा उद्देश्य यही है कि हम अपने पाठकों का दिन बेहतर बनाने में उनका मार्गदर्शन कर सकें।