रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज कप्तानों को जारी किया आदेश “विभागीय जाँच/अपराधिक प्रकरण लंबित वाले TI और SI को थाना/चौकी से हटाएँ” 0रेंज कार्यालय से टीआई को हटा लाईन भेजा

Update: 2021-07-03 11:15 GMT

अंबिकापुर,3 जुलाई 2021। सरगुजा रेंज के आईजी के रुप में छ महिनों के भीतर दूबारा आईजी का चार्ज लेने वाले इकलौते अधिकारी बने रतनलाल डांगी ने प्रभार ग्रहण करते ही एक परवाना जारी किया है।
आईजी डाँगी ने रेंज के सभी कप्तानों को पत्र जारी कर कहा है
“पुलिस महानिदेशक द्वारा ऐसे पुलिस अधिकारी जिनके विरुद्ध किसी प्रकार की विभागीय जाँच अपराधिक प्रकरण लंबित हैं, तत्काल थाना/चौकी पदस्थापना से पृथक किये जाने बाबत निर्देशित किया गया है.. अत: तत्काल आदेश का पालन प्रतिवेदन से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें”
रेंज आईजी डांगी ने पदभार ग्रहण करते ही आईजी कार्यालय में पदस्थ टीआई राहुल तिवारी को पुलिस लाईन रवाना कर दिया।लाईन भेजे जाने का आदेश वह सबसे पहला आदेश था जिस पर आईजी डांगी ने दस्तखत किए।

Tags:    

Similar News