सिंहदेव के बयान पर रमन ने ली चुटकी… “अनुभवहीनता और आत्ममुग्धता का विरोध तो अब सरकार के मंत्री कर रहे हैं…सच कौन बोल रहा है सीएम या सिंहदेव”
रायपुर, 29 जून 2021। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अनुदान पर नीजि फ़ैसले खोले जाने के मसले पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव द्वारा असहमति जताए जाने के मसले ने सियासती रुख़ ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर इस योजना पर सवाल खड़े किए हैं।
डॉ रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा है
“अनुभवहीनता और आत्ममुग्धता का विरोध तो अब सरकार के ही मंत्री कर रहे हैं।गांवों में सरकारी अनुदान पर निजी अस्पताल खोलने के फैसले पर सरकार ही एकमत नहीं है तो फिर इससे स्वास्थ्य क्षेत्र का भला कैसे होगा?
आखिर सच कौन बोल रहा है सीएम या स्वास्थ्य मंत्री?”
कल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ग्रामीण क्षेत्रों में नीजि संस्थाओं को अनुदान देने और अस्पताल खोले जाने के मसले को ख़ारिज करते हुए कहा था –
“यह कैसे हो कि, मरीज़ नीजि संस्थाओं को फ़ीस भी दे और सरकार उन्हें अनुदान भी दे.. नीजि संस्थान सरकारी अनुदान लें और मरीज़ से फ़ीस ना लें तो कोई बात है”
इस ऐलान पर अनभिज्ञता जताते हुए मंत्री सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि उनसे कोई सलाह या कि चर्चा नहीं की गई है। मंत्री सिंहदेव ने कहा
“कोई नहीं जाना चाहता.. सुकमा सिलगेर कौन जाना चाहता है.. मुझे पता नहीं किस ग्रामीण क्षेत्र की बात हो रही है.. मैंने कहीं कुछ पढ़ा तो है ऐसा.. लेकिन चर्चा के रुप में यह मुझ तक नहीं आया है..मैं ऐसी किसी योजना से असहमत हूँ.. यूनिवर्सल हेल्थ योजना अंग्रेज़ी शब्द होने की वजह से शायद समझ नहीं आता है.. हमने यह योजना बनाई ही इसलिए ताकि सबको स्वास्थ्य लाभ मिले”