Rajasthan News: शहर में शीतलहर का कहर, इतने तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

Rajasthan News: देश के उत्तरी भागों में ठंड, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है. ऐसे में राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजस्थान के कई शहरों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.

Update: 2024-01-05 04:47 GMT

Rajasthan News: देश के उत्तरी भागों में ठंड, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है. ऐसे में राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजस्थान के कई शहरों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिल रही हैं. कई शहरों का तापमान 3 से 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. प्रदेश के 8 शहरों में दिन का तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गयी है.

मौसम विभाग अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे दिन तापमान में गिरावट जारी रही. राज्य के आठ शहरों में दिन का तापमान 8 डिग्री नीचे गिर गया. सीकर में 1 डिग्री और फतेहपुर में 2.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं संगरिया, श्रीगंगानगर, पिलानी ,सवाई माधोपुर, करौली, बारां और कोटा में अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. आपको बता दें 8 जनवरी को बारिश की सम्भावना है.

जानकारी के मुताबिक़ जयपुर में जिला कलेक्टर ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 13 जनवरी तक कर दिया गया है.

Tags:    

Similar News