व्यापारी प्रवीण सोमानी अपहरण कांड पर फ़ेसबुक में लिखे दो स्टेट्स पर रायपुर पुलिस ने जारी किया भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर को नोटिस- “25 जनवरी को सुबह दस बजे बयान दर्ज करने हाज़िर हो”

Update: 2020-01-24 13:10 GMT

रायपुर 24 जनवरी 2020। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को फ़ेसबुक पर किए गए दो पोस्ट के बाद रायपुर पुलिस ने नोटिस भेज हाजिर तलब किया है।
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने फ़ेसबुक पर प्रश्नवाचक चिन्ह के साथ लिखा था –

“चार करोड़ देकर व्यापारी को छुड़ाकर लाने के लिए रायपुर पुलिस को बधाई, सूत्र ?”

इसके ठीक बाद भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने एक निजी चैनल का वीडियो डाला जिसमें इस अपहरण कांड को लेकर प्रसारित खबर है, और इस वीडियो के साथ गौरीशंकर ने पोस्ट किया

“अपहरण की दास्तान प्रकाश झा के मूवी अपहरण से काफ़ी मिलती जुलती है। डील भी बड़ी है और बूंदी भी सबने लूटी है 25 से 4 तक का सफ़र बड़ा रोचक होगा जल्द हक़ीक़त सामने आएगा।”

इन दोनों पोस्ट पर आए कमेंट और उस पर मौजुद जवाब दिलचस्प है और चकित भी करते हैं।
बहरहाल इन दोनों पोस्ट पर रायपुर के धरसींवा थाना ने प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास को नोटिस भेज कर 25 जनवरी को दस बजे तक इस निर्देश के साथ हाज़िर तलब किया है –

“थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 19/2020 धारा 365 अपहरित प्रवीण सोमानी के प्रकरण में सोशल नेटवर्क फेसबुक पर पोस्ट किया गया है, इस संबंध में आपके पास क्या जानकारी एवं सुसंगत दस्तावेज हो तो 25 जनवरी सुबह दस बजे पुलिस चौकी सिलतरा में दस्तावेज और कथन देने हेतु उपस्थित होंगे, ताकि प्रकरण की विवेचना क्रम संलग्न किया जा सके”

गौरीशंकर श्रीवास ने NPG से कहा – मैंने एक मीडिया रिपोर्ट में मौजूद संकेत की वजह से संदेह ज़ाहिर किया, और वह लिखा जिसकी चर्चा व्यापारी वर्ग में सार्वजनिक है मैं ख़ुद इस मामले पर स्वतंत्र जाँच ऐजेंसी की माँग के साथ हाईकोर्ट में रिट दायर करने जा रहा हूँ”

Similar News