चंदूलाल मेडिकल कॉलेज पर सवाल : विपक्ष ने पूछा ”निजी चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार का बजट कैसे”

Update: 2021-07-28 07:01 GMT

रायपुर,28 जुलाई 2021। अनुपूरक अनुदान में चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के लिए प्रावधान पर भाजपा ने विधिक प्रश्न उठाया है। सदन में अनुपूरक अनुदान पर चर्चा के दौरान अकलतरा से विधायक सौरभ सिंह ने सरकार से सवाल किया
” चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के लिए अनुपूरक बजट में 37 करोड़ का प्रावधान किया है, लेकिन जो संपत्ति अभी सरकार की है ही नही, उस पर आख़िर सरकार अनुपूरक अनुदान में प्रावधान कर सकती है”
विधायक सौरभ सिंह ने कहा –
”अभी उपरोक्त मेडिकल कॉलेज को नीजि ही माना जाएगा जबकि अनुदान में इसके लिए सरकार राशि का प्रावधान कर गई है, ये कैसे हो सकता है.. अभी इसे सरकारी होने की एक पूरी प्रक्रिया है, राज्यपाल के पास प्रस्ताव जाएगा, फिर राजपत्र में प्रकाशन होगा.. तब तक नए अनुपूरक बजट का समय आ जाएगा या फिर जबकि यह प्रक्रिया पूरी हो जाए तो अनुपूरक अनुदान में सरकार प्रावधान करे.. अभी तो यह विधिक प्रश्न है”

Tags:    

Similar News