Visnudeo Sai: आज शाम को दिल्‍ली जा रही है पूरी सीजी की सरकार: बीजेपी विधायकों और नेताओं का भी कल रहेगा दिल्‍ली में डेरा...

Visnudeo Sai: छत्‍तीगसढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सभी सदस्‍य आज शाम को दिल्‍ली जा रहे हैं। बीजेपी के सभी विधायकों और जिला से लेकर प्रदेश स्‍तर तक के नेताओं को भी दिल्‍ली बुलाया गया है।

Update: 2024-02-16 08:03 GMT

Visnudeo Sai: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज शाम को दिल्‍ली जा रहे हैं। साय रात में वहीं रुकेंगे और कल वे पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। सीएम साय के साथ ही राज्‍य सरकार के सभी मंत्री और विधायक भी दिल्‍ली जा रहे हैं। बता दें कि शनिवार- रविवार की वजह से विधानसभा अभी दो दिन तक नहीं चलेगी।

साय सरकार और बीजेपी विधायकों के साथ ही जिला से लेकर प्रदेश संगठन तक के नेताओं को दिल्‍ली बुलाया गया है। सभी नेता वहां 17 और 18 फरवरी को होने वाली पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में देशभर से करीब 11 हजार से ज्‍यादा नेताओं के दिल्‍ली पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से दिल्‍ली में रुकने और वाहनों की दिक्‍कत हो गई है। छत्‍तीसगढ़ के मंत्रियों व विधायकों के रुकने की व्‍यवस्‍था छत्‍तीसगढ़ निवास, छत्‍तीसगढ़ भवन और छत्‍तीसगढ़ सदन में की गई है। एक-एक कमरे में दो- दो नेताओं को रुकाया गया है।

सीएम साय के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार आज शाम साढ़े 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से शाम करीब छह बजे की इंडिगो नियमित विमान से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेंगे। रात पौने आठ बजे दिल्‍ली पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे छत्‍तीसगढ़ सदन चले जाएंगे। वहीं, मंत्रियों और विधायकों के लिए विस्‍तार के नियमित विमान में टिकट बुक कराया गया है। पार्टी नेताओं के अनुसार कुछ नेता आ ही दिल्‍ली पहुंच गए हैं। वहीं, बाकी नेता ट्रेन से दिल्‍ली जा रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार 17 और 18 फरवरी को राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक भारत मंडपम प्रगति मैदान में होगी। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से इस बैठक को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें देशभर के करीब 11 हजार से ज्‍यादा पार्टी पदाधिकारी व अन्‍य शामिल होंगे। इस बैठक में सांसद (राज्यसभा और लोकसभा), विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी, कोर समिति अनुशासन समिति वित्त समिति- चुनाव समिति के सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया-आईटी संयोजक, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक को भी बुलाया गया है।

Tags:    

Similar News