Vishnudeo Cabinet Reshuffle: कैबिनेट विस्तार के लिए सरकार से राज्यपाल को अभी तक कोई पत्र नहीं, अमर अग्रवाल ने की गवर्नर से मुलाकात पर सियासी अटकलें तेज
Vishnudeo Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश प्रवास में अब दो दिन का वक्त बच गया है। अभी मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में राज्य सरकार का कोई पत्र राजभवन नहीं आया है। इस बीच मंत्री पद के प्रबल दावेदार अमर अग्रवाल की राज्यपाल से मुलाकात पर शपथग्रहण पर राजनीतिक अटकलबाजियां तेज हो गईं हैं।
Vishnudeo Cabinet Reshuffle
Vishnudeo Cabinet Reshuffle: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश प्रवास में अब दो दिन का वक्त बच गया है। अभी मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में राज्य सरकार का कोई पत्र राजभवन नहीं आया है। इस बीच मंत्री पद के प्रबल दावेदार अमर अग्रवाल की राज्यपाल से मुलाकात पर शपथग्रहण पर राजनीतिक अटकलबाजियां तेज हो गईं हैं। हालांकि, विष्णुदेव मंत्रिमंडल के विस्तार के विषय पर सत्ता के गलियारों में मौन की स्थिति है मगर लोगों की उम्मीदें अभी टूटी नहीं है। भाजपा के लोगों का कहना है कि आज रात या कल दोपहर से पहले इस पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है। क्योंकि, इस बार अगर शपथ ग्रहण समारोह टला तो फिर पार्टी के लिए फजीहत जैसी स्थिति होगी। जाहिर है, इससे पहले दो बार विस्तार टल चुका है। पहली बार 25 दिसंबर 2024 को और उसके बाद फिर मई 2025 में।
सीएम सचिवालय का कोई पत्र नहीं
राजभवन के अधिकारियों ने एनपीजी न्यूज संवाददाता ने शपथ ग्रहण की तैयारियों के संदर्भ में बात की। राजभवन के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार से शपथ ग्रहण के विषय में कोई पत्र नहीं आया है। बताते हैं, शपथ आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात करते हैं मगर उसके बाद सीएम सचिवालय लिखित में अधिकारिक आग्रह पत्र राज्यपाल को भेजता है। उसमें शपथ लेने वाले मंत्रियां के नाम के साथ राज्यपाल से उचित समय मुकर्रर करने का आग्रह किया जाता है। इसके बाद राजभवन से जवाबी पत्र आता है। तब तक तैयारियां शुरू हो जाती हैं।
सीएम का विदेश प्रवास
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 10 दिन का जापान प्रवास 21 अगस्त से प्रारंभ होगा। ऐसे में, कल 19 और 20 अगस्त का दिन महत्वपूर्ण होगा। चूकि अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, इसलिए कल 19 अगस्त को शपथ की संभावना बिल्कुल नहीं है। मगर आज देर रात या फिर कल दोपहर से पहले मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई तो फिर 20 अगस्त को शपथ ग्रहण आयोजित किया जा सकता है।
शपथ समारोह की तैयारी
मंत्रियों का शपथ ग्रहण राजभवन के दरबार हॉल में होता है। सो, तैयारी के संदर्भ में कोई खास दिक्कत नहीं होती। वहां कुर्सी वगैरह सब पहले से लगा होता है। सिर्फ आमंत्रण कार्ड और जलपान के लिए केटरिंग व्यवस्था की जरूरत पड़ती है। राजभवन के लिए केटरिंग पहले से तय रहता है। आमंत्रण कार्ड छपने में भी कोई खास टाईम लगता नहीं। आमंत्रण कार्ड किसे भेजना है, सबकी लिस्ट बनी हुई है। मंत्रियों को फोन से सूचना दे दी जाती है। बाकी अफसरों, मीडिया और कुछ सामाजिक संगठनों को मिलाकर दो-ढाई सौ लोग होते हैं, उन्हें भी आमंत्रण कार्ड भिजवाने का सिस्टम पूरा सेट है। कहने का आशय यह है कि कल शाम तक भी शपथ लेने वाले मंत्रियों का पिक्चर क्लियर हो गया तो 20 अगस्त को दोपहर-शाम तक शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, आमतौर पर राजभवन में सुबह के टाईम में ही शपथ समारोह आयाजित किए जाते हैं। मगर विशेष परिस्थितियों में कभी भी समारोह आयोजित किया जा सकता है।
कल नहीं तो फिर....
कल दोपहर तक मंत्रियों के नामों पर अगर कोई निर्णय नहीं हुआ तो फिर अब समझिए लंबे समय के लिए मंत्रिमंडल विस्तार टल जाएगा। वैसे भी मुख्यमंत्री जापान से अब इस महीने के बाद ही लौटेंगे। उसके बाद पितृपक्ष चालू हो जाएगा। फिर सरकार राज्योत्सव की तैयारियों में जुट जाएगी।
अमर अग्रवाल की राज्यपाल से मुलाकात
मंत्री पद के प्रबल दावेदार वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल ने अब से कुछ देर पहले राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की। उनके राजभवन पहुंचते ही सियासी चर्चाएं तेज हो गईं। लोग एक-दूसरे को फोन खड़का समझने का प्रयास करते रहे कि मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच अमर अग्रवाल ने राज्यपाल से क्यों मुलाकात की? हालांकि, उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने बहुत पहले से राज्यपाल से मिलने का टाईम मांग रखा था। आज शाम का टाईम मिला तो बिलासपुर से मिलने आ गया...इसके अलावा कोई और बात नहीं। बता दें, अमर अग्रवाल राजभवन में करीब घंटा भर रहे।