Vishnu Deo: सैम पित्रौदा के बयान को लेकर सीएम ने साधा निशाना, बोलें- कांग्रेस के हाथ अलगाववादियों के साथ

Vishnu Deo: कांग्रेस के विदेश विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा के चीन को लेकर दिए गए बयान पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

Update: 2025-02-18 05:53 GMT
Vishnu Deo: सैम पित्रौदा के बयान को लेकर सीएम ने साधा निशाना, बोलें- कांग्रेस के हाथ अलगाववादियों के साथ
  • whatsapp icon

Vishnu Deo: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा है कि कांग्रेस के हाथ सीधे तौर पर अलगाववादियों, देश के दुश्मनों के साथ है। कांग्रेस के विदेशी विभाग के प्रमुख सैम पित्रौदा को शायद देश के दुश्मनों का हाथ मजबूत करने के लिए ही रखा गया है। पित्रौदा द्वारा पहले भारतीय नस्ल को ही अपमानित करना, फिर बार-बार भारत के बारे में अलग-अलग मंचों पर दुष्प्रचार करना और देश को कमजोर करने की साजिश रचते रहना कांग्रेस की अघोषित नीति ही है।

अभी फिर एक विवादास्पद बयान देकर फिर वही किया गया है। सैम पित्रौदा के हर बयान के बाद उसे निजी बयान बता देना भी कांग्रेस की पहले से तय नीति है। अपने नेता से बयान दिला कर पहले देश विरोधियों को तुष्ट कर देना और फिर भारत में उसे निजी बयान बता देना… यह साबित करता है कि कांग्रेस आज भी ‘चोर से कहो चोरी कर और गृह स्वामी से कहो जागते रह’ की अपनी पुरानी नीति पर कायम है। संबंधित देश के सत्ताधारी से कांग्रेस का आधिकारिक समझौते के कारण ही ये तमाम बयान आते हैं।

सोशल मीडिया में किए पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि अगर सैम के बयान से सहमति नहीं है तो क्या उन्हें पार्टी से निष्कासित कांग्रेस? अगर उन्हें को बर्खास्त नहीं किया जाता है, तो यह साबित होगा कि पार्टी आलाकमान के इशारे पर ही देश को कमजोर करने का कुचक्र रचा जा रहा है। यह निंदनीय है। इसे कतई सहन नहीं किया जा सकता।

Tags:    

Similar News