राज्यपालों के लिए आलीशान गाड़ियां खरीदने का रास्ता साफ, भारत सरकार ने...
नई दिल्ली। देश के राज्यपालों के लिए इंपोर्टेड लक्जरी गाड़ियां खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। भारत सरकार ने राज्यपालों के लिए खरीदी जाने वाली इंपोर्टेड गाड़ियों पर से कस्टम ड्यूटी में छूट दे दी है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि देश के राज्यपालों के लिए आयातित गाड़ियों पर कस्टम ड्यूटी समाप्त कर दी गई है।
भारी कस्टम ड्यूटी की वजह से अभी राज्यपालों के लिए उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप लक्जरी और आरामदायक गाड़ियां राजभवनो द्वारा नहीं खरीदी जा रही थी।