Priyanka Gandhi's road show in Raipur: रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव का रोड शो कल, जाने पूरा रूट

Update: 2023-11-13 14:45 GMT
Priyanka Gandhis road show in Raipur: रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव का रोड शो कल, जाने पूरा रूट
  • whatsapp icon

Priyanka Gandhi's road show in Raipur: रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करने आ रही है.

प्रियंका रायपुर शाम को 4.45 बजे पहुंचेगी तथा रायपुर मे रोड शो करेंगी। रायपुर मे राजीव गाँधी चौक मे स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, अरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेल घानी चौक तक जाएगी। 

Tags:    

Similar News