Political news: कांग्रेस ने महिला आरक्षित सीट से पुरुष को दिया टिकट: बीजेपी की सूची में भी टाइपिंग एरर

Political news: कांग्रेस ने मेयर और अध्‍यक्ष प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें एक महिला आरक्षित सीट से पार्टी ने पुरुष को टिकट दे दिया है। इस सूची को सोशल मीडिया शेयर किया जा रहा है।

Update: 2025-01-27 08:59 GMT

Political news: रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने नगरीय निकायों के लिए महापौर और अध्‍यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है। प्रत्‍याशी फाइनल करने के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्‍यालय में आधी रात तक मशक्‍कत चलती रही। आधी रात बाद करीब ढाई बजे पार्टी ने सूची जारी की। इस सूची में कुछ नामों को लेकर पार्टी के अंदर विरोध शुरू हो गया है। इधर, एक महिला आरक्षित सीट से पुरुष को प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा से पार्टी की किरकिरी हो रही है।

प्रदेश के वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस की सूची पोस्‍ट किया और लिखा है कि कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर मनोहर नायक को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है। उन्‍होंने इस पोस्‍ट में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी टैग किया गया।

ओपी के इस पोस्‍ट के बाद कुछ यूजर ने बीजेपी की सूची में भी एरर खोज निकाला है। ओपी की इसी पोस्‍ट पर कुछ लोगों ने बीजेपी की सूची पोस्‍ट करत हुए कमेंट किया है। बीजेपी की तरफ से जारी सूची में साजा नगर पंचायत में एक पुरुष प्रत्‍याशी के नाम के आगे श्रीमती लिख दिया गया था। वहीं एक महिला प्रत्‍याशी के नाम के सामने श्रीमती के स्‍थान पर सुश्री लिख दिया गया था। इसी तरह बेमेतरा में एक महिला प्रत्‍याशी के साथ उनके पति का नाम गलत लिख गया था।




 


Tags:    

Similar News