PM मोदी ने कही बड़ी बात...कानून-व्यवस्था सिर्फ राज्यों का विषय नहीं, सोशल मीडिया जितना ताकतवर उतने ही खतरनाक भी

Update: 2022-10-28 10:42 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरजकुंड चिंतन शिविर में भारत के आगे वाले 25 सालों के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था सिर्फ राज्यों का विषय नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अपराधी हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर पूरे देश में कहीं भी अपराध कर रहे हैं। ऐसे में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सभी राज्यों को एक साथ मिलकर काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति संविधान के अनुसार राज्य का विषय हैं, हालांकि वह देश की एकता एवं अखंडता से समान रूप से संबद्ध है।

भारत के आगे वाले 25 सालों के लिए 'आंतरिक सुरक्षा' पर हुए इस चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों की पुलिस में एकरूपता लाने, उन्हें साझा पहचान देने तथा उनकी ताकत को एकजुट करने के लिए 'एक देश एक राशन कार्ड' की तर्ज पर 'एक देश एक पुलिस वर्दी' शुरू करने का सुझाव दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं ये आप सभी पर थोपने की कोशिश नहीं रहा, इसके बारे में आप सोचिए। ये 5, 50 या 100 सालों में हो सकता है। लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि देश भर में पुलिस की पहचान एक जैसी हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक छोटी सी फेक न्यूज पूरे देश में बड़ा बवाल मचा सकती है, किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले दस बार सोचें। सोशल मीडिया और तकनीक के माध्यम से होने वाले अपराध के खिलाफ लड़ाई में सभी एजेंसियों को कार्य क्षमता, बेहतर परिणाम और आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जितना ताकतवर है उतने ही खतरनाक भी।

Tags:    

Similar News