OP Choudhary: झारखंड चुनाव में मंत्री ओपी चौधरी का टॉप का रहा स्‍ट्राइक रेट: प्रभार वाली 6 में से 5 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

OP Choudhary:

Update: 2024-11-23 14:55 GMT

OP Choudhary: रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्‍तीसगढ़ के मंत्रियों को अलग-अलग सीटों की जिम्‍मेदारी दी गई थी। प्रदेश के वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी को भी वहां की आधा दर्जन सीटों का प्रभारी बनाया गया था। इन 6 में से 5 सीटों पर पार्टी प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज की है।

मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट करके यह जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा है कि झारखंड के मेरे प्रभार क्षेत्र के जनता-जनार्दन का 6 में से 5 सीटों में अपार आशीर्वाद देने के लिये दिल से आभार। पूरे झारखंड का जनादेश भी स्वीकार है। सर्वाधिक मत प्रतिशत वाली पार्टी के रूप में भी भाजपा को आशीर्वाद मिला है। हमारी पार्टी भाजपा जनादेश के अनुरूप सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी। पांचों विजयी प्रत्याशियों को बधाई।

झारखंड की जिन 6 सीटों का प्रभारी मंत्री चौधरी को मिला था उसमें हजारीबाग सीट से बीजेपी के प्रदीप प्रसाद 43516 वोट से जीते हैं। चौधरी के प्रभार वाली बरकट्ठा सीट से अमित यादव 3660 वोट, बरही सीट से मनोज यादव ने 49291 वोट जीत दर्ज की है।

इसी तरह मांडू (आजसू) सीट से निर्मल महतो 231 वोट और बड़कागांव (भाजपा) सीट से रोशन चौधरी ने 31393 वोट जीत दर्ज की। चौधरी के प्रभार वाली एक मात्र रामगढ़ सीट से आजसू की प्रत्‍याशी रही सुनीता चौधरी 6790 वोट से हार गईं।

Tags:    

Similar News