न्यायधानी अपराधियों का गढ़ बन गया...पुलिस पर हो रहे हमले, पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

Update: 2022-08-08 14:14 GMT

बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर की कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर की गई प्रेस वार्ता में कहा कि आज जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहे है, पूरी तरह कांग्रेस सरकार की ढुलमुल नीति जिम्मेवार है। न्यायधानी सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस राज में अपराधियों को संरक्षण देने का काम बखूबी हो रहा है। सत्ता संरक्षण में दिनोंदिन अपराध बढ़ रहा है। कानून सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराध निवारण के लिए सजग एवम सक्रिय तंत्र का नितांत अभाव है। ऐसे में सवाल उठता है कि न्यायधानी की पहरेदारी में ही पुलिसिंग दोयम दर्जे की हो गई हो तो आम आदमी भला कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।अचरज की बात यह है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस का खौफ भी इनके मन में नहीं रहा।

अमर अग्रवाल ने कहा सरकारी जमीन के दस्तावेज बदलने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार के निर्देशों के बाद भी माफिया अब भी रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे न्यायधानी बिलासपुर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था लूट, गुंडागर्दी, डकैती, हत्या, छेड़छाड़, बलात्कार, वसूली, कब्जा जैसे घटनाओं से बिलासपुर जैसे शांत शहर में नागरिक जीवन असुरक्षित हो गया है। लोकल पुलिस केवल छोटे मोटे अपराधी,चोरों को पकड़ने तक की सीमित है। शहर में जब भी कोई बड़ी घटना होती है हर बार मुख्यालय से पृथक टीम आकर जांच करती है। आर्म्स एक्ट, अपराधिक षड़यंत्र शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज, हत्या प्रयास की धारा के तहत अपराध,कूट रचना, बलवा, ठगी, धमकी आदि आम बात हो गई है।

वर्दी भी नही है सुरक्षित-

अग्रवाल ने कहा अपराधियों के हौसले इस हद तक बुलंद हो गए हैं कि पुलिस, पत्रकार और अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है।

कुछ माह पहले एक बार मे बाउंसर की दो महिला डीएसपी के साथ हुई झड़प और दुर्व्यवहार की घटना हुई थी, ग्राम घुटकू में कांस्टेबल एम जायसवाल पर हमला हुआ, पचपेड़ी क्षेत्र के घोराडीह में जुआ पकड़ने गए हेड कांस्टेबल कुर्रे, सिपाही

पर हमला हुआ, सकरी थाना के कांस्टेबल हमला हुआ। मस्तूरी थाने के कांस्टेबल को उन्ही का डंडा छीनकर पीटा गया। तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापुर चौकी में कांस्टेबल पर हमला हुआ, उनकी वर्दी फाड़ दी गई।शिक्षक कॉलोनी में हेड कांस्टेबल धनेष साहू से मारपीट हुई, विगत दिवस मल्हार चौकी प्रभारी गोस्वामी अवैध शराब धरपकड़ में हमले का शिकार हो गए। श्री अग्रवाल ने कहा लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाएं गंभीर विषय है. दिनदहाड़े चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं देखने को मिलती है.छोटे-छोटे बच्चे नाबालिग पॉकेट में चाकू लेकर घूम रहे हैं. न्यायधानी की पुलिस पर ही बार मे हमला हो जाता है, शराबियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो जाता है, जब न्यायधानी में इस तरह की कानून व्यवस्था होगी तो प्रदेश का क्या हाल होगा?



Tags:    

Similar News