Narmadapuram Crime News: BJP नेता पर छेड़छाड़ का केस दर्ज, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम शहर में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। शिवहरे पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की।

Update: 2024-06-27 07:44 GMT

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम शहर में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। शिवहरे पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

जब महिला की सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। इसके बाद ही पुलिस ने 16 जून को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की। हालांकि, पुलिस ने एफआईआर को छिपाने की कोशिश की और इसे पोर्टल पर अपलोड नहीं किया। मामला सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद भी इसे डेली सिचुएशन रिपोर्ट (DSR) में नहीं लिखा गया।

भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे का इतिहास

प्रकाश शिवहरे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रह चुके हैं। महिला का आरोप है कि शिवहरे ने फार्म हाउस पर भी बुलाकर छेड़खानी की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

महिला की आपबीती

महिला ने बताया कि वह मजदूरी करती है और अक्टूबर 2022 में पहली बार शिवहरे से मिली थी। उस समय शिवहरे का फार्म हाउस का काम चल रहा था। महिला के मुताबिक, 9 जनवरी 2024 की शाम 7 बजे शिवहरे उनके घर आए और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। किसी तरह से बाहर आकर महिला ने चिल्लाना शुरू किया, जिससे पास के लोग इकट्ठा हो गए और शिवहरे वहां से चले गए।

पुलिस की कार्रवाई

महिला ने उसी दिन शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद 16 जून 2024 को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने एफआईआर को छिपाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद इसे स्वीकार करना पड़ा। यह घटना नर्मदापुरम शहर में बढ़ती अपराध दर और पुलिस की निष्क्रियता की ओर इशारा करती है। जनता अब उम्मीद कर रही है कि न्याय की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।

Tags:    

Similar News