CM Yogi Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनता दर्शन: मायरा की मासूमियत के आगे पिघले CM, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CM Yogi Janta Darshan: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने अवास में जनता दर्शन किया। इस दौरान एक बच्ची मायरा ने मुख्यमंत्री से स्कूल में एडमिशन की गुहार लगाई। जिसे सुनते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बच्ची के एडमिशन कराने के निर्देश दिए।

Update: 2025-09-01 11:39 GMT

CM Yogi Janta Darshan

CM Yogi Janta Darshan: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने अवास में जनता दर्शन किया। इस दौरान एक बच्ची मायरा ने मुख्यमंत्री से स्कूल में एडमिशन की गुहार लगाई। जिसे सुनते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बच्ची के एडमिशन कराने के निर्देश दिए। 

समस्या और शिकायतों के निराकण के निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने अवास में जनता दर्शन किया। इस दौरान 50 से ज्यादा फरियादी अपनी शिकायत और समस्या लेकर पहुंचे। फरियादियों की समस्या और शिकायतों को सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को उसके निराकण के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए हर फरियादी से फिडबैक भी लिया। 

मायरा की मासूमियत के आगे पिघले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसी जनता दर्शन में कानपूर की रहने वाली बच्ची मायरा अपनी मां के साथ पहुंची। मायरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मासूमियत भरे शब्दों में कहा कि योगी जी मेरा एडमिशन करा दीजिए। फिर क्या था मायरा की मासूमियत के आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पिघल गए और तुरंत ही अधिकारियों को मायरा के एडमिशन कराने के निर्देश दिए।

जनता दर्शन में शामिल होने के लिए क्या करें? 

बता दें कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती। लेकिन ये सलाह जरूर दी जाती है कि फरीयादी अपनी शिकायत या समस्या जनसुनवाई पोर्टल https://jansunwai.up.nic.in/ में दर्ज करें। ताकि शिकायत या समस्या को रिकॉर्ड में लाया जाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्राथमिकता से रखा जाए। 

Tags:    

Similar News