मंत्री सिंहदेव पहुंचे थाना: राहुल के खिलाफ विवादित ट्वीट करने वाले BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
जगदलपुर, 5 मई 2022। बस्तर दौरे के दौरान स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव जगदलपुर थाने पहुंच गए।
उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से लिए गए ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई।
इसके लिए जगदलपुर पुलिस थाने में निरीक्षक एमन साहू के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।
आवेदन ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत तीन नाम हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी उनके साथ रहे। जगदलपुर थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाई हैं।
अपनी शिकायत में सिंहदेव ने बताया है कि राहुल गांधी के खिलाफ नेपाल दौरे में पब में पार्टी करने व नेपाल में स्थित चाईनिज दूतावास के प्रतिनिधियों से सीक्रेट मीटिंग करने का ट्वीट किया गया है। ट्वीट में पोस्ट किया गया है कि राहुल गांधी चाइनीज गवर्मेंट के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ साजिशें कर रहे हैं। जो कि पूरी तरह से गलत व राहुल गांधी की छवि खराब करने वाला है।