CG Politics News: जब दो राजनीतिक विरोधी मिले एक दूसरे से: मंत्री ने पूर्व डिप्टी सीएम के छुए पैर
CG Politics News: तल्खी, बयानबाजी और वैचारिक मतभेद राजनीति में अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन बिलासपुर मे एक ऐसी तस्वीर देखने मे आई है, जिसने राजनीतिक संस्कारों और शिष्टाचार की नजीर पेश की है।
CG Politics News: बिलासपुर. तल्खी, बयानबाजी और वैचारिक मतभेद राजनीति में अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन बिलासपुर मे एक ऐसी तस्वीर देखने मे आई है, जिसने राजनीतिक संस्कारों और शिष्टाचार की नजीर पेश की है।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के प्रति जो सम्मान दिखाया, वह अब चर्चा का विषय बन गया है। दिलचस्प पहलू यह है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में अंबिकापुर की हाई-प्रोफाइल सीट पर टीएस सिंह देव और राजेश अग्रवाल एक-दूसरे के विरुद्ध चुनाव मे खड़े थे। राजेश अग्रवाल ने चुनाव में टीएस सिंहदेव को हराकर पहली बार विधानसभा में कदम रखा और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
चुनावी मैदान की उस कड़वाहट को पीछे छोड़ते हुए जब मंत्री राजेश अग्रवाल, टीएस सिंह देव से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने हाथ जोड़कर बेहद विनम्रता से पैर छुए और उनका अभिवादन किया।शिष्टाचार का सिलसिला यहीं नहीं थमा। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि और संस्कारों का परिचय देते हुए सार्वजनिक रूप से पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
देखें वीडियो
दरअसल मंत्री राजेश अग्रवाल और पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव छत्तीसगढ़ भवन में अगल बगल के कमरे में ठहरे हुए थे. मंत्री अग्रवाल को जब इस बात की जानकारी लगी कि सिंहदेव बाजू के कमरे में कांग्रेस नेताओं के साथ हैं. शिष्टाचारवश मिलने पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा. मुलाकात के बाद मंत्री अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए.