Delhi Classroom Scam: 2,000 करोड़ का क्लासरूम घोटाला! मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को ACB का समन, जानिए पूरा मामला
आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ACB ने दोनों मंत्रियों को समन जारी किया है।
Delhi Classroom Scam: आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने AAP के दोनों मंत्रियों को समन जारी किया है। इसी के साथ ही ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा है।
ACB ने दर्ज की थी FIR
जानकारी के मुताबिक, ACB ने इस मामले में 30 अप्रैल को एक FIR दर्ज की थी, जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षा के निर्माण में अनियमितताओं और लागत में कथित बढ़ोतरी का आरोप लगाया गया है। इस घोटाले की कुल राशि लगभग 2000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोप है कि निर्माण लागत को गलत तरीके से बढ़ाया गया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।
दिल्ली की सियासत में सरगर्मी तेज
कक्षा निर्माणकार्य में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में ACB की जांच से दिल्ली की सियासत तेज हो गई है। AAP ने जांच एजेंसियों के इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। दूसरी ओर अन्य विपक्षी दल इस कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर AAP पर हमलावर हैं।
पहले भी जेल जा चुके हैं दोनों मंत्री
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों ही पूर्ववर्ती AAP सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे, जबकि सत्येंद्र जैन ने PWD जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला था। खास बात ये है कि सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामला और सत्येंद्र जैन भी एक मामले में जेल जा चुके हैं।