Loksabha Chunav 2024: सीजी कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ कार्टून कैंपेन: बीजेपी रोज एक कार्टून जारी कर साध रही निशाना....
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर शुरू हो चुका है। दोनों दलों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। सोशल मीडिया में भी चुनाव का असर दिखने लगा है। बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर रोज एक कार्टून जारी कर रही है।
Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर चुनाव कैंपेन शुरू हो गया है। बीजेपी ने अपने सभी 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी के सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इधर, कांग्रेस 11 में से अब तक 6 ही नाम घोषित कर पाई है। इनमें राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा शामिल हैं। कांग्रेस के इन प्रत्याशियों के खिलाफ बीजेपी ने सोशल मीडिया में भी अभियान शुरू कर दिया है।
बीजेपी की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ रोज एक कार्टून जारी किया जा रहा है। इसकी शुरुआत इसी सोमवार को राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्टून जारी करके की गई। इन कार्टूनों के जरिये बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों पर तीखा हमला करने का प्रयास कर रही है।
पूर्व सीएम के खिलाफ जारी कार्टून को जिहाद से जोड़ा गया है। इसमें बघेल के पीछे रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अबकर को दिखाया गया है। सोशल मीडिया में इस कार्टून को पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा है- राजनांदगांव या जिहादगांव... चुनाव आपका है।
पूर्व सीएम बघेल के बाद बीजेपी ने पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का जारी किया गया। डहरिया को कांग्रेस ने एससी आरक्षित जांजगीर-चांपा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। डहरिया पर बीजेपी ने जमीन पर अैवध कब्जा को लेकर निशाना साधा है। बात दें कि भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री रहे डहरिया आरंग से विधानसभा चुनाव हार गए। इसके बाद मंत्री बंगला खाली करने के बाद उन पर वहां से किमती समान गायब करने का आरोप लगा। इसके बाद पत्नी की समिति के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। इसी को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है। उनके कार्टून के साथ बीजेपी ने लिखा है, जांजगीर-चांपा की जनता सावधान रहें, पूर्व कब्जाबाज मंत्री की नजर अब आपकी ज़मीन पर है।
तीसरा कार्टून कोरबा सीट से सांसद ज्योत्सना महंत का जारी किया गया। महंत को पार्टी ने फिर कोरबा सीट से ही प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने कार्टून में महंत की निष्क्रियता को मुद्दा बनाने का प्रयास किया है। महंत के कार्टून के साथ बीजेपी ने सोशल मीडिया में लिखा है, कोरबा वासियों से अपील...इस बार निष्क्रिय नहीं सक्रिय सांसद चुनें।
आज बीजेपी की तरफ से चौथा कार्टून जारी किया गया है। यह कार्टून रायपुर सीट से प्रत्याशी बनाए गए विकास उपाध्याय की है। उपाध्याय 2023 में विधानसभा का चुनाव रायपुर पश्चिम सीट से हार गए थे। अब पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया है। विकास पर अपराध को लेकर निशाना साधा गया है। उनके कार्टून के साथ बीजेपी ने सोशल मीडिया में लिखा है रायपुर वासी सावधान! इस 'विकास' के साथ "विनाश" आता है।