Kharge's visit in Chhattisgarh: आज आ रहे हैं खड़गे, लेंगे बैठक, कल राजनांदगांव में करेंगे आमसभा को संबोधित

Kharge's visit in Chhattisgarh कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रात को रायपुर पहुंच रहे हैं। कल वे राजनांदगांव में भरोसे का सम्‍मेलन को संबोधित करेंगें

Update: 2023-09-07 07:21 GMT

M Kharge 

Kharge's visit in Chhattisgarh: रायपुर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर पहुंच रहे हैं। यहां वे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशी चयन को लेकर बात हो सकती है। खड़गे कल राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को कांग्रेस ने भरोसे का सम्‍मेलन नाम दिया है।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार खड़गे आज रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्‍य नेता एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत करेंगे। एयरपोर्ट से खड़गे नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल जाएंगे। उनके रात्रि विश्राम की व्‍यवस्‍था वहीं की गई है। सीएम बघेल उन्‍हें होटल तक छोड़ने जाएंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार आत रात से कल सुबह राजनांदगांव के लिए रवाना होने से पहले खड़गे प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ बैज के साथ ही सीएम भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रत्‍याशी चयन को लेकर बात होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार 90 में से करीब 25 से अधिक सीटों पर प्रत्‍याशी लगभग फाइन कर लिए गए हैं। खड़गे की सहमति मिलने के बाद उसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

पार्टी नेताओं के अनुसार खड़गे कल राजनांदगांव जाएंगे। वहां ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्‍मेलन में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नेताओं को अलग-अलग जिम्‍मेदारी दी गई है। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश के साथ उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, सप्तगिरीशंकर उल्का, विजय जांगिड भी शामिल होंगे।

खड़गे के राजनांदगांव दौरा के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, पार्टी का फैसला ऐसे दावेदारों को टिकट नहीं

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची अब राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनांदगांव (Kharge's visit to Rajnandgaon) दौरे के बाद जारी होगी। खड़गे का 8 सितंबर को राजनांदगांव दौरा प्रस्‍तावित है। इससे पहले प्रत्याशी चयन को लेकर रविवार की रात को प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित और चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें कुछ सीटों पर प्रत्‍याशी चयन को लेकर सहमति बन गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर आ रही है उसके अनुसार कांग्रेस इस बार केवल ऐसे नेताओं को टिकट नहीं देगी जिसके पास चुनाव लड़ने का अनुभव न हो। पार्टी ने तय किया है कि केवल उन्‍हीं दावेदारों के नाम पर विचार किया जाएगा जिन्‍होंने पहले किसी भी स्‍तर पर कोई चुनाव लड़ा होगा, चाहे व पंच या पार्षद का ही चुनाव क्‍यो न हो।

पहले 6 सितंबर को जारी होनी थी पहली सूची 

कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची 6 सितंबर को जारी होनी थी। इसके तहत 4 और 5 सितंबर को स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्‍तावित थी। इस बीच राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के दौरा कार्यक्रम को देखते हुए इसे टाल दिया गया है। अब यह बैठक खड़गे के 8 तारीख को प्रस्‍तावित राजनांदगांव दौरा के बाद होगी। बता दें कि स्‍क्रीनिंग कमेटी दावेदारों का नाम फाइनल कर एआईसीसी को भेजेगी। स्‍क्रीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए पैनल में से ही केंद्रीय समिति प्रत्‍याशियों की सूची जारी करेगी।

Full View


Tags:    

Similar News