Janta Congress Chhattisgarh: अमित जोगी का बड़ा दांव: शपथ पत्र देकर कहा- 5 साल में गरीबी खत्म, नहीं तो जोगी खत्म

Janta Congress Chhattisgarh:

Update: 2023-09-16 13:46 GMT

Janta Congress Chhattisgarh: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (vidhanasabha chunav 2023) में जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जे) (Janta Congress Chhattisgarh) के प्रमुख अमित जोगी (Amit Jogi) ने बड़ा दांव खेला है। पूर्व सीएम स्‍व. अजीत जोगी के पुत्र और जेसीसी के चीफ अमित ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना एक शपथ पत्र सार्वजनिक किया है। इमसें अमित ने 5 साल में छत्‍तीसगढ़ से गरीबी खत्‍म करने का वादा किया है। इसमें अमित ने कहा है कि जोगी के 10 कदम गरीबी खत्‍म, नहीं तो जोगी खत्‍म।

अमित जोगी ने कहा कि आज मैंने छत्तीसगढ़ महतारी के चरण छूकर, सवा तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों को अपना "शपथ पत्र" सौंपा है। स्टाम्प पेपर और नोटरी रजिस्टर्ड शपथ पत्र एक कानूनी दस्तावेज है।

जोगी के ‘10 कदम, गरीबी ख़त्म’

मैं, अमित जोगी, अपने पिता स्वर्गीय अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने, छत्तीसगढ़ की अमीर धरती से गरीबी मिटाऊँगा । 10 कदम उठाऊँगा और गरीबी का नामोनिशान मिटाऊँगा। यदि, मैं यह करने में विफल रहा तो, मैं तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के समक्ष सूली पर चढ़ जाऊँगा । इस बार ‘गरीबी ख़त्म, नहीं तो जोगी ख़त्म”

मेरा "शपथपत्र" (10 कदम गरीबी ख़त्म)

1 - अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रु । बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रु।

2 - आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रु। वृद्धजनों को 4500 रु पेंशन।

3 - धान का समर्थन मूल्य 4000 रु प्रति क्विंटल। प्रति वर्ष, प्रति एकड़ 10 हज़ार रु सहायता। बिजली फ्री।

4 - 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा। कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम "जोगी आवास" ।

5 - 8 वर्षो से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण। सरकारी,निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण ।

6 - सालाना 1 करोड़ रु से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट।

7 - सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैशलेस मुफ्त इलाज।

8 - छात्र-छात्राओं को देश- विदेश में उच्च शिक्षा हेतु 100% अनुदान।

9 - दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी।

10 - गिरौदपुरी, सोनाखान, राजिम और शिवरीनारायण धाम का 5000 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय विकास।




 


Tags:    

Similar News