HBD_CM_Vishnuji: हेप्‍पी बर्थ डे सीएम विष्‍णुदेव साय: सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा मुख्‍यमंत्री का जन्‍म दिन: मोदी-योगी व केंद्रीय मंत्रियों सहित देशभर से आया बधाई संदेश

HBD_CM_Vishnuji: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का आज जन्‍म दिन है। आज वे 60 वर्ष के हो गए हैं। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद साय का यह पहला जन्‍मदिन है। सोशल मीडिया से लेकर व्‍यक्ति मुलाकात कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Update: 2024-02-21 08:38 GMT

HBD_CM_Vishnuji: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज 60 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से साय को बधाई दी है। सोशल मीडिया में मिल रही बधाईयों की वजह से सीएम का जन्‍म दिन ट्रेंड कर रहा है। #HBD_CM_Vishnuji सोशल मीडिया में 7वें नंबर पर है। वहीं मुख्‍यमंत्री श्री विष्‍णुदेव (Asia Pacific) कैटेगरी में 16वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही Chhattisgarh भी टॉप ट्रेंड में शामिल है।

इधर, राजधानी रायपुर में सीएम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज सुबह से ही राज्य अतिथि गृह पहुना में लोगों की भीड़ रही। उनके मंत्रिमण्डल के सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों, ईष्ट मित्रों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में पहुना में पहुंचे आम नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री साय के स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना की। साय को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आज राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के दूरदराज अंचल से भी लोग बड़ी संख्या में सुबह से ही पहुंचे हुए थे। इस मौके पर सुबह पहुना में वन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, विधायक पुरन्दर मिश्रा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा सहित सच्चिदानंद उपासने, सुनील कुकरेजा, लोकेश कावड़िया, सुनील रामदास अग्रवाल, अरूणधर दीवान, अब्राहम तिर्की, पीयुष मिश्रा, नीलकंठ महाराज, नरेन्दर सिंह सलुजा, सोनू सलुजा, शंकर लाल दानवानी, डॉ. अजय त्रिपाठी, अनुप खेलकर, संतोष साहू, गोरेलाल नायक, रमेश शर्मा, सतीश बेहरा, पूनम सोलंकी, अखिलेश पवार, बाबूलाल अग्रवाल, दिपेश शर्मा और विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News