इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान, स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां, युवाओं को मिलेगा रोजगार
पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अकेले स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है. राजद और जदयू के नेताओं के ब्लॉक और जिला लेवल पर बैठक की जायेंगी. ताकि कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समझ बढ़े. जदयू नेता ललन सिंह से इस संबंध में बातचीत हो चुकी है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने RJD राज्य परिषद की बैठक में कहा कि अब राजद में संगठन की भूमिका अहम होगी. मंत्रियों से कहा कि जिलों में अब जिला अध्यक्ष सबसे अधिक महत्वपूर्ण होंगे. विधायकों और मंत्रियों को जिला अध्यक्षों की राय को तवज्जो देनी होगी. जिलों में वे ही सब कुछ हैं. पार्टी के ढांचे में मंत्री और विधायक महज एक सदस्य हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं.
तेजस्वी ने ये भी कहा कि हम लोकसभा में बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे और राज्य को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएंगे.