Dilbagh Singh ED Raid: पूर्व विधायक के घर मिला खजाना, 5 करोड़ कैश, 5 किलों सोना, अवैध हथियारों का जखीरा...पढ़ें कौन हैं दिलबाग सिंह...

Who is Dilbag Singh,

Update: 2024-01-05 08:25 GMT

Dilbagh Singh ED Raid चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व विधायक के कई ठिकानों पर ED की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में ईडी की टीम को बड़ी मात्रा में नगदी, सोना और 300 जिंदा कारतूस मिले। जांच एजेंसी ने अवैध खनन मामले में यह कार्रवाई की है। प्रदेश में पूर्व विधायक के यहां इतनी बड़ी मात्रा में कैश और हथियारों का अवैध जखीरा मिलने से सनसनी मच गई है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची। अवैध माइनिंग के मामले में यमुनानगर के पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों में ये कार्रवाई की गई। टीम पूर्व विधायक के संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से पूछताछ कर  रही है।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद, 4/5 किलोग्राम सोने की बिस्किट मिली हैं। 

दिलबाग सिंह छात्र नेता रहे हैं। वह 2009 में पहली बार इनेलो से विधायक बने। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र चावला को चुनाव में हराया था।वर्ष 2014 व 2019 में भाजपा के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने दिलबाग सिंह को चुनाव में पराजित किया। साल 1994 में केयूके से स्नातक की। परिवार का ट्रांसपोर्ट का पुराना कारोबार है। उसके बाद खनन का काम भी शुरू किया।

Similar News