मोदी के करीबी मंत्री का डेरा... खैरागढ़ में लोधी वोट बैंक को साधने आ रहे प्रहलाद पटेल, दो दिन रहेंगे

खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार के लिए आएंगे एमपी के सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Update: 2022-04-03 05:21 GMT

रायपुर, 03 अप्रैल 2022। खैरागढ़ के चुनावी रण में सबसे अहम भूमिका ओबीसी के अंतर्गत आने वाले लोधी समाज की है। इसे साधने के लिए भाजपा ने समाज के कद्दावर नेता और पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी प्रहलाद पटेल को लगाया है। पटेल जलशक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री हैं। वे 6 और 7 अप्रैल को खैरागढ़ में रहेंगे। इस दौरान चुनावी सभाओं में हिस्सा लेने के साथ-साथ समाज के लोगों के साथ बैठक भी करेंगे। यही वजह है कि उनका दो दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। पटेल के अलावा मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बुलाने की तैयारी है।

पुरंदेश्वरी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ले रहीं रिपोर्ट, रमन, धरम, बृजमोहन भी डटे

खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा ने पहली पंक्ति के सभी नेताओं को झोंक दिया है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल समेत सभी बड़े नेता एक-एक मंडल पर फोकस कर चुनाव संचालन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हर दिन की रिपोर्ट ले रही हैं। मतदान से पहले पुरंदेश्वरी तीन दिन कैम्प करेंगी। सह प्रभारी नितिन नबीन भी इस बीच आएंगे।

Tags:    

Similar News