Congress Candidate Mukesh Chandrakar Biography in Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर का जीवन परिचय...

Mukesh Chandrakar Biography:– मुकेश चंद्राकर को कांग्रेस ने वैशालीनगर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में वे दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है। मुख्यमंत्री के रिश्तेदार है व करीबी माने जाते हैं। उनका मुकाबला भाजपा के रिकेश सेन से होगा, जो पांच बार के पार्षद हैं।

Update: 2023-11-16 06:39 GMT

Congress Candidate Mukesh Chandrakar Biography in Hindi: मुकेश चंद्राकर को कांग्रेस ने दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। 2018 के चुनाव में यहां से बदरुद्दीन कुरैशी कांग्रेस के प्रत्याशी थे जिन्हें भाजपा के विद्यारतन भसीन ने चुनाव हराया था। यह पहली बार है जब बदरुद्दीन कुरैशी चुनाव मैदान में नहीं होंगे उनकी जगह मुकेश चंद्राकर चुनाव मैदान में है वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं वर्तमान में वह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार व करीबी माने जाते हैं। बायपास में दुर्ग पासिंग फोर व्हीलर गाड़ियों को टैक्स फ्री करवाने में अहम भूमिका है।

52 वर्षीय मुकेश चंद्राकर हाउस नंबर 20 ए– क्रॉस स्ट्रीट–01, स्टील कॉलोनी, स्ट्रीट नंबर– 05, पोस्ट ऑफिस मोतीलाल नेहरू नगर भिलाई के निवासी हैं। उनके पिता का नाम शंकर लाल चंद्रकार है। उनका मोबाइल नंबर 9993095007 है। उन्होंने दाऊ आरपी राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक शाला जिला दुर्ग से 1986 में दसवीं व 1989 में बारहवीं उत्तीर्ण की है। 2015 में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर से ली है। फिर मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर से ही एमए हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनका विवाह नेहा चंद्राकर से हुआ है। उनके दो पुत्र लिखित चंद्राकर व ओम चंद्राकर है। मुकेश चंद्राकर को व्यापार,बैंक ब्याज व बीमा कमीशन से आय प्राप्त होती है। जबकि उनकी पत्नी नेहा को नौकरी, कृषि एवं बैंक ब्याज से आय प्राप्त होती है। उनका मुकाबला भाजपा के रिकेश सेन से होगा। रिकेश सेन पांच बार के पार्षद हैं।

Full View

Tags:    

Similar News